हरियाणा

haryana

होली पर हुड़दंगबाजी रोकने के लिए गोहाना पुलिस ने 11 जगह लगाए नाके

By

Published : Mar 28, 2021, 5:11 PM IST

होली के त्योहार पर हुड़दंग बाजी करने वालों पर लगाम लगाने वालों के खिलाफ गोहाना पुलिस ने 11 नाके लगाए हैं.

Gohana Holi festival security
Gohana Holi festival security

सोनीपत: होली के त्योहार पर असामाजिक तत्वों की हुड़दंग बाजी रोकने के लिए गोहाना पुलिस ने अलग-अलग जगह 11 नाके लगाकर ड्यूटी दी. नियमों का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी.

गोहाना सब इंस्पेक्टर मनीष ने बताया कि होली के 2 दिन त्योहार है. असामाजिक तत्वों को रोकने के लिए गहनता से जांच की जा रही है. गोहाना में पुलिस ने 11 नाके लगाए हैं. इससे अलग 3 नाके गोहाना से बाहर लगाए हुए हैं.

होली पर हुड़दंगबाजी रोकने के लिए गोहाना पुलिस ने 11 जगह लगाए नाके

ये भी पढ़ें- पैरोल और अंतरिम जमानत पर चल रहे कैदियों के लिए बड़ी खबर, लिया गया ये फैसला

उनपर पुलिस दो दिन परमानेंट ड्यूटी करेगी, अगर कोई भी अवैध पिस्टल और दारू किसी के पास मिलती है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हमारे पास कोविड-19 को लेकर गाइडलाइन आई हुई है. सभी को इसके बारे में जानकारी भी दी जा रही है और जो भी ट्रिपल राइडिंग करता मिला उसके खिलाफ चालान किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details