गोहाना: हरियाणा-राजस्थान के राहगीरों से गाड़ी लूट के षड्यंत्र रचते हुए तीन शातिर बदमाशों को सोनीपत पुलिस ने हथियारों के समेत गिरफ्तार किया है. पकड़े गए बदमाश रवि जागसी गैंग के हैं. तीनों बदमाशों ने हरियाणा और राजस्थान में लगभग 7 लूट और डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया है.
पकड़े गए आरोपी हरियाणा के झज्जर और रोहतक जिले के रहने वाले हैं. देर शाम सीआईए बनने लूट की योजना बनाते हुए तीनों बदमाशों को गिरफ्तार किया है. गोहाना एसपी निकिता खट्टर ने बताया कि हमारा चेकिंग अभियान चल रहा था, देर शाम पेट्रोलिंग के दौरान बगैर नंबर की सिलेरियो गाड़ी को रोका तो 3 लड़कों को गिरफ्तार किया.
रवि गैंग के 3 बदमाश लूट की योजना बनाते हुए गिरफ्तार जिनकी पहचान मंजीत झज्जर अंकित व अरुण रोहतक जिले के रहने वालों के रूप में हुई है. ये तीनों रवि जागसी गैंग के मेंबर हैं. पुलिस ने तीनों से 1 पिस्टल 30 बोर, 16 जिंदे कारतूस मंजीत से मिले हैं. अरुण से 1 पिस्टल, 10 जिंदे कारतूस और अंकित से 315 बोर की पिस्टल, 3 जिंदा कारतूस बरामद किए हैं. पुलिस ने तीनों से रोहतक से लूटी हुई गाड़ी भी मौके से बरामद की है.
ये भी पढ़ें- हिसार: तीन करोड़ रुपये की चरस बरामदगी मामले में पांच आरोपी दोषी करार, गुरुवार को होगी सजा
अरुण झज्जर के मर्डर केस में वांटेड है. राजस्थान के जिला पाली में भी 307 में तीनों आरोपी वांटेड है. जिला झज्जर में पुलिस के साथ मुठभेड़ में भी तीनों आरोपी मौजूद थे. इनके अलावा इनके ऊपर 7 गाड़ी लूटने के मामले दर्ज हैं. आज मजिस्ट्रेट में पेश करके 4 दिन के रिमांड पर लिया है.