हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना पुलिस मर्डर: आरोपी युवती के घर से पुलिस को मिला मृतक सिपाही का मोबाइल - रिमांड पर आरोपी युवती गोहाना

गोहाना पुलिस मर्डर केस में आरोपी दो युवतियों को रिमांड के बाद पुलिस ने कोर्ट में फिर से पेश कर करनाल जेल भेज दिया है. रिमांड के दौरान पुलिस को कई अहम सबूत हाथ लगे हैं.

gohana police found mobile of constable ravindra
गोहाना पुलिस मर्डर

By

Published : Jul 6, 2020, 7:42 PM IST

सोनीपत:गोहाना के बुटाना पुलिस चौकी में तैनात दो पुलिस कर्मियों की हत्या के मामले में दो आरोपी युवतियां पुलिस रिमांड पर थी. इनमें से एक युवती के घर से पुलिस ने मृतक सिपाही रविंद्र का मोबाइल बरामद किया है. पुलिस रिमांड के दौरान दोनों युवतियों को निशानदेही के लिए लेकर गई थी, जहां से पुलिस को कई अहम सबूत हाथ लगे हैं.

पुलिस ने दोनों युवतियों को रिमांड खत्म होने के बाद गोहाना अदालत में पेशकर करनाल जेल भेज दिया है. वहीं पुलिस बाकी मुख्य आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है. पुलिस का दावा है कि जल्द इस मामले में बचे दोनों आरोपियों को भी गिफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए गश्त पर लगाए गए पुलिसकर्मी लगातार दबिश दे रहे हैं.

आरोपी युवती के घर से पुलिस को मिला मृतक सिपाही का मोबाइल

क्या हुआ था वारदात वाली रात?

आरोपी अमित का एक युवती से संबंध चल रहा था. उस रात भी अमित ने युवती को मिलने के लिए हरियाली चौक पर बुलाया था. उस दौरान अमित के साथ संदीप, विकास और नीरज भी मौजूद थे. वहीं अमित का फोन आने के बाद युवती भी अपनी एक और सहेली के साथ हरियाली चौक आ गई थी. जहां सभी ने मिलकर शराब पी.

देर रात एसपीओ कप्तान सिंह और सिपाही रविंद्र सिंह दोनों ही बुटाना चौकी से गश्त पर निकले. हरियाली चौक पहुंचने पर दोनों ने आरोपियों को शराब पीते और आपत्तिजनक हालत में देखा. जिसके बाद पुसिसकर्मियों ने सभी को थाने चलने के लिए कहा. इस दौरान अमित ने दोनों पुलिसकर्मियों को पैसे देकर मामला शांत करने की कोशिश भी की, लेकिन जब दोनों पुलिसकर्मी नहीं माने तो अमित ने उन पर चाकुओं से हमला कर दिया.

ये भी पढ़ें:-गोहाना पुलिस हत्याकांड में आरोपी दो लड़कियां गिरफ्तार

दोनों पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या करने के बाद आरोपियों ने दोनों युवतियों को उनके गांव में छोड़ा और पानीपत के रस्ते होते हुए जींद पहुंचे. जहां जींद में पुलिस ने देर रात दबिश दी और इस दौरान एनकाउंटर के दौरान मुख्य आरोपी अमित ढेर हो गया, जबकि संदीप को छोड़कर दो आरोपी विकास और नीरज फरार होने में कामयाब हो गए. दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 8 टीम अलग-अलग छापेमारी कर रही हैं. पुलिस का दावा है कि दोनों आरोपियों को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details