सोनीपतःकोरोना महामारी के खिलाफ देश में लगे लॉकडाउन का 9वां दिन है. इस दौरान प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है और बेवजह बाहर घूमने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. इसी कड़ी में लोगों को बाहरन नहीं निकलने के लिए जागरुक करने लिए पुलिस और प्रशासन ने पूरे गोहाना शहर में फ्लैग मार्च निकाला.
पूरे शहर को सख्त हिदायतें
फ्लैग मार्च में ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार मौजूद रहे. इस दौरान शहर की सभी सड़कों पर जाकर फ्लैग मार्च निकालते हुए लोगों को हिदायत दी कि वो बेवजह घर से निकले तो पुलिस उन पर कार्रवाई करेगी. फ्लैग मार्च छोटू राम चौक से शुरू होकर रामशरण आश्रम मोर चौक, बड़ौदा चौक, फवारा चौक, मेन रोड, रोहतक रोड, मेन बाजार शहीद चौक से होते हुए सिविल रोड पर आकर खत्म हुआ.
गोहाना शहर में पुलिस और प्रशासन ने निकाला फ्लैग मार्च इसलिए निकाला फ्लैग मार्च
गोहाना ड्यूटी मजिस्ट्रेट तहसीलदार रोशन लाल ने कहा कि पूरे देश और प्रदेश में कोरोना वायरस महामारी फैली हुई है. ऐसे में इस महामारी से बचने के लिए हमें घरो के अंदर रहना है, लेकिन कुछ लोग फिर भी बाहर आ जाते हैं. जिन्हें जागरुक करने के लिए आज ये फ्लैग मार्च निकाला गया है. उन्होंने बताया कि इस दौरान लोगों को कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन में घरों में ही रहने को कहा गया है.
ये भी पढ़ेंःशराब और गुटखे के बाद हरियाणा में च्युइंग गम पर भी लगी रोक
बाहर घूमने वालों की खैर नहीं!
सिटी एसएचओ निर्मल सिंह ने बताया कि लगातार पुलिस अपना काम कर रही है. इसके साथ-साथ शहर में नाके लगाकर भी लोगों को बेवजह घूमने पर चालान किए जा रहे हैं. हालांकि उच्च अधिकारियों के आदेश आने के बाद शहर में लॉकडाउन को देखते हुए फ्लैग मार्च निकाला जा रहा है. फ्लैग मार्च के दौरान बेवजह बाहर घूम रहे लोगों को कड़ी चेतावनी भी दी गई है.