सोनीपत: गोहाना में मोटर व्हीकल कानून का असर देखने को नहीं मिल रहा है. गोहाना मेन चौक पर पहले तो तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने एक महिला को टक्कर मार दी. बाद में जब पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया को पाया कि उसके पास बाइक से जुड़े कोई कागज नहीं है.
युवक के पास से पुलिस को ना तो कोई कागज मिला और ना ही बाइक पर नंबर प्लेट लगी थी. इस पर पुलिस ने युवक का 28 हजार रुपये का चालान किया है. युवक का नाम राहुल है जो गोहाना का ही रहने वाला है.
ये भी पढ़िए:नशे के मुद्दे पर आमने-सामने सत्तापक्ष और विपक्ष, मर्यादा भूले अभय चौटाला, बीजेपी सांसद ने दी नसीहत'