हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मास्क ना पहनने पर गोहाना पुलिस ने काटे चालान

कोरोना के चलते सरकार की ओर से प्रदेश में सभी लोगों का मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है, लेकिन फिर भी कुछ लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रह हैं. वहीं गोहाना में कुछ लोगों को बिना मास्क के घर से निकलना काफी मंहगा पड़ गया.

gohana police cut challan for not wearing mask
मास्क ना पहनने पर गोहाना पुलिस ने काटे चालान

By

Published : Jun 7, 2020, 7:13 PM IST

सोनीपत:कोरोना महामारी ने लोगों का जीवन बदलकर रख दिया है. लोगों का रहने, खाने और घर से कहीं बाहर जाने का सब का तरीका बदलकर रख दिया है. सरकार की ओर से कोरोना को देखते हुए कुछ सख्त नियम भी बनाए गए हैं, जिनको सरकार ने लोगों की दिनचर्या में जोड़ने के सख्त आदेश दिए हैं. जिनमें खुले में सड़क पर ना थूकना और मास्क लगाना अनिवार्य हैं. अगर कोई इंसान इन नियमों का उल्लंघन करता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. इन नियमों को अमल में लाने के लिए प्रशासन भी पूरी मुस्तैदी से लगा हुआ है.

सोनीपत के गोहाना में सरकार की ओर से जारी नियमों के बाद भी जनता से सबक नहीं लिया और इसका खामियाजा भुगतना पड़ा. गोहाना में पुलिस ने सड़क पर बिना मास्क के सड़क पर निकलने वालों के चालान किए. साथ ही लोगों को समझाया गया. अगर आगे से इस प्रकार की लापरवाही की तो उनके खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा. गोहाना पुलिस ने पहले दिन करीब 20 लोगों के 500-500 रुपये के चालान किए.

इस बारे में मीडिया से बात करते हुए गोहाना सिटी एसएचओ निर्मल सिंह ने कहा कि आगे से जो भी बिना मास्क के और सड़क पर थूकता मिल गया तो उसका 500 रुपये से चालान किया जाएगा. गोहाना में पहले दिन 20 चालान किए गए हैं. एसएचओ ने कहा कि अगर कोई पैसा नहीं देता है तो उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई की जाएगी. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घर से निकलते वक्त सभी मास्क जरूर पहलनें. जिससे कि कोरोना से उनका बचाव हो सके.

ये भी पढ़ें:-केंद्र ने हामी भरी तो सोहना में 400 एकड़ में बनेगा इलेक्ट्रॉनिक पार्क

ABOUT THE AUTHOR

...view details