हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: गोहाना पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल चालक का किया 56 हजार रुपये का चालान - सोनीपत क्राइम न्यूज

पुलिस सिविल वर्दी में बुलेट बाइक चालकों की निगरानी कर रही है और जो भी पटाखा बजाता मिलता है उसके खिलाफ सख्ता कार्रवाई की जाती है.

gohana police challan bullet bike
पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल चालक का किया 56 हजार रुपये का चालान

By

Published : Feb 9, 2021, 10:53 PM IST

सोनीपत:गोहाना में बुलट मोटरसाइकिल से पटाखे बजाने वालों के खिलाफ प्रशासन कई दिन से सख्त दिखाई दे रहा है. पिछले कुछ दिनों से लगातार बुलेट बाइक चालकों को पकड़ा भी जा रहा है. गोहाना में अभी तक पुलिस की तरफ से 7 से 8 बाइकों को पकड़ा गया है जिन पर 2,34,000 हजार रुपए का जुर्माना किया गया है.

ये भी पढें:कैथल: ट्रैफिक पुलिस ने बुलेट बाइक के चालक का काटा 33 हजार 500 रुपए का चालान

वहीं मंगलवार को भी पुलिस ने एक युवक को पकड़ कर उसका 56,000 रुपयों का चालान कर दिया. ये युवक महिला कॉलेज के सामने अपनी बुलेट मोटरसाइकिल से पटाखे बजा रहा था. पुलिस ने चालान के साथ-साथ बाइक को भी इंपाउंड कर लिया है.

पुलिस ने बुलेट मोटरसाइकिल चालक का किया 56 हजार रुपये का चालान

ये भी पढें:गोहाना में बुलेट बाइक पर पटाखा बजाने वालों की खैर नहीं, पुलिस हुई सख्त

मामले की जानकारी देते हुए गोहाना सिटी थाना प्रभारी सवित कुमार ने बताया कि महिला कॉलेज के सामने युवक बुलेट बाइक से पटाखे बजा रहा था जिसको हमने पकड़ा है और चेकिंग के दौरान उसके पास कोई भी कागज नहीं मिला. उन्होंने बताया कि बुलेट बाइक चालक का 56,000 रुपये का जुर्माना किया गया है.

ये भी पढें:सिरसा: बुलेट बाइक का 22 हजार 500 रुपये का चालान काटा गया

उन्होंने बताया कि पिछले 1 सप्ताह में 7 से 8 बुलेट मोटरसाइकिल को पकड़ा गया है जिनमें पटाखे बजाए जा रहे थे. सभी बुलेट बाइक पर 2,34,000 से ऊपर का जुर्माना किया गया है. उन्होंने कहा कि जो भी बुलेट पर पटाखा बजाता मिला उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और अलग से इसके लिए टीम बनाकर निगरानी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details