सोनीपत: गोहाना सीआईए स्टाफ (Gohana CIA Staff) की टीम ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग (Lawrence Bishnoi Gang) के गुर्गे रितिक को गिरफ्तार किया है. गोहाना पुलिस ने हत्या के प्रयास, फिरौती मांगने समेत पांच मामलों में शामिल आरोपी को देसी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी रितिक ठाकुरवानी उर्फ बॉक्सर जयपुर के मालवीय नगर का रहने वाला है.
पुलिस के मुताबिक सीआईए स्टाफ में हवलदार अनूप अपनी टीम के साथ शहर में गश्त कर रहे थे. तब टीम को एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता दिखाई दिया. जिसको काबू करके नाम व पता पूछा तो अपनी पहचान जयपुर के मालवीय नगर निवासी रितिक ठाकुरवानी के रूप में दी.