हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बाप नंबरी तो बेटा दस नंबरी! सरकारी नौकरी के नाम पर करते थे ठगी, अब पहुंचे सलाखों के पीछे - गोहाना नौकरी के नाम पर ठगी

हरियाणा में नौकरी लगवाने के नाम पर लगातार फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं. एक ऐसा ही मामला गोहाना में देखने को मिला है जहां पर सोनीपत के रहने वाले एक व्यक्ति से ग्रुप डी में नौकरी लगवाने के नाम पर तीस लाख रुपये की ठगी की गई है. पुलिस ने ठगी के मामले में पीड़ित की शिकायत के आधार पर बाप-बेटे के खिलाफ केस दर्ज दोनों को गिरफ्तार कर लिया.

gohana police
सरकारी नौकरी के नाम पर करते थे ठगी, अब पहुंचे सलाखों के पीछे

By

Published : Dec 27, 2019, 12:09 PM IST

सोनीपतःगोहाना में नौकरी लगवाने के मामले में 30 लाख की ठगी करने वाले बाप-बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों लोगों को नौकरी दिलाने के बहाने उनसे पैसे लेकर फरार हो जाते थे. पुलिस ने आरोपियों को अदालत में पेश कर चार दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है. दोनों आरोपी जींद के रहने वाले है. आरोप है कि दोनों पिता-पुत्र ग्रुप डी और हरियाणा पुलिस में नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करते आ रहे थे.

ग्रुप डी और पुलिस में नौकरी का देते थए झांसा

हरियाणा में नौकरी लगवाने के नाम पर लगातार फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं. एक ऐसा ही मामला गोहाना में देखने को मिला है जहां पर सोनीपत के रहने वाले एक व्यक्ति से ग्रुप डी में नौकरी लगवाने के नाम पर तीस लाख रुपये की ठगी की गई है. पुलिस ने ठगी के मामले में पीड़ित की शिकायत के आधार पर बाप-बेटे के खिलाफ केस दर्ज दोनों को गिरफ्तार कर लिया. इसके बाद दोनों को अदालत में पेश कर चार दिन की रिमांड पर लिया गया है ताकि और भी ठगी के मामलों का खुलासा हो सके.

सरकारी नौकरी के नाम पर करते थे ठगी, अब पहुंचे सलाखों के पीछे

ये है मामला
एसएचओ निर्मल सिंह ने बताया कि ठगी का ये मामला सोनीपत के रहने वाले करण सिंह के साथ हुआ है. जानकारी के मुताबिक सोनीपत निवासी करण सिंह से जींद जिले के टिटौली निवासी ओमप्रकाश और उसके बेटे ने उससे बेटे को ग्रुप डी में भर्ती कराने की बात कही थी. रेलवे में नौकरी लगाने के एवज में आरोपी पिता-पुत्र ओमप्रकाश और सुमित ने अपने ही दूर के रिश्तेदार से तीस लाख रुपये की मांग की थी.

ये भी पढ़ेंः ठग्स ऑफ मेवात! नकली नोटों के साथ डील करने पहुंचा ठगी का आरोपी

पैसे लेकर दी जान से मारने की धमकी- शिकायतकर्ता
बेरोजगार बेटे की नौकरी के लिए सोनीपत निवासी करण सिंह उनके झांसे में आ गया और उसने एक मार्च को गोहाना में आरोपी ओमप्रकाश व सुमित को तीस लाख रुपये नौकरी लगवाने के लिए दे दिए, लेकिन उन दोनों उसके बेटे की नौकरी नहीं लगवाई. वहीं पैसे वापस मांगने पर दोनों आरोपियों ने शिकायत कर्ता को जान से मारने की धमकी दी. सिटी थाना पुलिस ने करण सिंह के बयान पर आरोपी ओमप्रकाश व सुमित के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कर दोनों को गिरफ्तार किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details