सोनीपात: देश और प्रदेश में कोरोना का कहर जारी है. कोरोना के मरीजों में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 250 पार कर चुकी है. जिसको लेकर सरकार और स्वास्थ्य विभाग चिंतित दिखाई दे रहा है. वहीं इस आपदा के दौर में कुछ लोग सरकार और प्रशासन के आदेशों की धज्जियां उड़ाने में लगे हुए हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्त कार्रवाई कर रहा है.
ताजा मामला गोहाना से सामने आया है बताया जा रहा है कि गोहाना के क्षमता चौक पर चेकिंग के दौरान आगरा से आ रहे 8 मजदूरों और ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया है. सभी का मेडिकल गोहाना नागरिक अस्पताल में करा कर सोनीपत सीएमओ ऑफिस भेज दिया गया.
आगरा से आ रहे 8 मजदूरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार बताया जा रहा है कि पकड़े गए मजदूरों का मेडिकल टेस्ट ठेकेदार ने आगरा में नहीं कराया था. बिना मेडिकल जांत के ही ये लोग गोहाना आ रहे थे. जिन्हें चेकिंग के दौरान पुलिस ने पकड़ लिया. बताया जा रहा है कि पुलिस ने इस लोगों सो अपना मेडिकल टेस्ट दिखान के लिए कहा था. लेकिन कोई भी मजदूर अपना मेडिकल नही दिखा पाए. जिसके कारण सभी को गिरफ्तार कर लिया गया.
गोहाना समता चौकी इंचार्ज ने बताया कि आगरा से आ रहे कुछ मजदूरों को गोहाना के समता चौक पर गिरफ्तार किया गया है. जिसमें 8 मजदूर एक गाड़ी चालक और ठेकेदार के खिलाफ मामला दर्ज किया गाया है. उन्होंने बताया कि मामला 188 धारा के तहत दर्ज किया गया है. क्योंकि ठेकेदार मजदूरों का मेडिकल टेस्ट आगरा से कराकर नही लाया था. गोहाना नागरिक अस्पताल में सभी मजदूरों का मेडिकल टेस्ट कराया गया है. फिलहाल सभी मजदूरों को गोहाना से सीएमओ ऑफिस सोनीपत के लिए रेफर कर दिया गया है.