सोनीपतःकृषि कानूनों के विरोध में हरियाणा, पंजाब और आस-पास के राज्यों के किसान का आंदोलन जारी है. सरकार भी लगातार किसानों से बातचीत कर मामले का हल निकालने की कोशिश कर रही है. सरकार और किसानों के बीच 5 बार अहम बैठक हो चुकी है लेकिन उसके बावजूद अभी तक कोई समाधान नहीं निकला है. हालांकि अब बुधवार यानी की 9 दिसंबर को एक बार फिर किसान नेता और सरकार के बीच बैठक होने वाली है. जिसको लेकर किसानों ने अपना रुख साफ कर दिया है.
'ये कानून नहीं डेथ वॉरेंट है'
सिंघु बॉर्डर पर प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि अगर 9 दिसंबर को होने वाली बैठक में कोई रास्ता नहीं निकला तो उनका आंदोलन और तेज हो जाएगा. किसान नेताओं का कहना है कि सरकार किसानों को समझाने की कोशिश कर रही है, जबकि सरकार को खुद समझना चाहिए कि ये काले कानून किसानों के लिए डेथ वॉरेंट है. ऐसे में सरकार को चाहिए कि वो जल्द से जल्द इन कानूनों को वापस ले और किसानों को राहत की सांस लेने दे.
'दिल्ली का रास्ता करेंगे बंद'