सोनीपत: गोहाना में सभी सरकारी बैंक 2 दिन की हड़ताल पर हैं. बैंककर्मियों की मांग है उनका वेतन काफी समय से नहीं बढ़ा है जिसको लेकर 2 दिन की हड़ताल रखी गई है. हड़ताल के बाद जनता बैंकों के आगे परेशान दिख रही है. जनता का कहना है बैंक ने बगैर कोई नोटिस दिए ही हड़ताल कर दी है. जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बैंक में आए खाताधारक राजकुमार ने बताया आज उनके रिश्तेदार को पैसे की जरूरत है और उन्हीं का खाता पीएनबी बैंक में है. आकर देखा तो बैंक में हड़ताल है. इनको दो दिन पहले नोटिस लगा देना चाहिए ताकि आम जनता को परेशानी का सामना ना करना पड़े. अब बैंक में पैसे पड़े हैं, लेकिन कहां से निकलवाए क्योंकि यहां पर 2 दिन की हड़ताल का बोर्ड लगा हुआ है.