हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरकारी बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के बाद गोहाना में आम लोग हुए परेशान - sonipat bank strike

राष्ट्रव्यापी बैंक हड़ताल से आम लोग परेशान दिखाई दे रहे हैं. बैंकों के खाताधारकों का कहना है कि बिना को पूर्व नोटिस दिए हड़ताल पर जाना गलत है.

सरकारी बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के बाद गोहाना में आम लोग हुए परेशान
सरकारी बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के बाद गोहाना में आम लोग हुए परेशान

By

Published : Jan 31, 2020, 1:36 PM IST

Updated : Jan 31, 2020, 1:42 PM IST

सोनीपत: गोहाना में सभी सरकारी बैंक 2 दिन की हड़ताल पर हैं. बैंककर्मियों की मांग है उनका वेतन काफी समय से नहीं बढ़ा है जिसको लेकर 2 दिन की हड़ताल रखी गई है. हड़ताल के बाद जनता बैंकों के आगे परेशान दिख रही है. जनता का कहना है बैंक ने बगैर कोई नोटिस दिए ही हड़ताल कर दी है. जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

बैंक में आए खाताधारक राजकुमार ने बताया आज उनके रिश्तेदार को पैसे की जरूरत है और उन्हीं का खाता पीएनबी बैंक में है. आकर देखा तो बैंक में हड़ताल है. इनको दो दिन पहले नोटिस लगा देना चाहिए ताकि आम जनता को परेशानी का सामना ना करना पड़े. अब बैंक में पैसे पड़े हैं, लेकिन कहां से निकलवाए क्योंकि यहां पर 2 दिन की हड़ताल का बोर्ड लगा हुआ है.

बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल के बाद गोहाना में आम लोग हुए परेशान, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- फतेहाबाद में भी दिखा बैंकों की राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर, बंद रहे सभी बैंक

विकास ने बताया अपनी मां को लेकर पीएनबी बैंक पहुंचा था. इनकी उम्र ज्यादा होने के बाद भी बैंक में 4 दिन से चक्कर लगा रहे हैं. जिसके बाद बैंक कर्मचारियों ने कहा था कल आ जाना आकर देखा तो अब हड़ताल का बोर्ड लगा हुआ है. ये गलत बात है क्योंकि बुजुर्ग व्यक्ति को गांव से लाना बड़ा मुश्किल काम है.

Last Updated : Jan 31, 2020, 1:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details