सोनीपत: गोहाना पंचायत विभाग के ब्लॉक कार्यालय की एक महिला अधिकारी ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेजने और कार्यालय में घूरने का आरोप लगाया है. इसको लेकर महिला अधिकारी ने थाना शहर पुलिस में शिकायत भी दी है. जिसके बाद पुलिस ने चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी पर विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है.
महिला कर्मचारी ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वो 24 मई को अपने कार्यालय में काम कर रही थी की इस दौरान चतुर्थ श्रेणी का कर्मचारी उसे घूर रहा था. इस पर उसने नजरअंदाज कर दिया. इसके बावजूद पिछली रात कर्मचारी ने उसके मोबाइल पर अश्लील वीडियो भेज दिया. इसके बाद उन्होंने पुलिस को शिकायत दी.