हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: पार्कों के लिए पेड़ के पत्तों और टहनियों से तैयार की जाएगी जैविक खाद - गोहाना नगर परिषद पार्क खाद तैयार

गोहाना नगर परिषद के पार्कों में खाद की आवश्यकता को पूरा करने के लिए शहर के पार्कों में ही खाद तैयार की जाएगी. जिससे करीब एक लाख रुपये की बचत हो सकेगी.

Gohana Municipal Council make Compost
गोहाना नगर परिषद पार्क

By

Published : Dec 29, 2020, 3:58 PM IST

सोनीपत:गोहाना शहर के सभी पार्कों में पेड़ों के पत्ते और टहनियों से खाद तैयार की जाएगी. पार्क में खाद तैयार करने के लिए नगर परिषद अधिकारी ने कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं. पार्क में तैयार खाद का प्रयोग पार्क के पौधों के लिए किया जाएगा. इससे पार्क में गंदगी का भी निस्तारण होगा और परिषद के पैसे भी बचेंगे.

गौरतलब है कि शहर में नगर परिषद के चार बड़े पार्क हैं. इसके अतिरिक्त कई छोटे-छोटे पार्क भी बने हुए हैं. गोहाना नगर परिषद सभी पार्कों में इस विधि से खाद तैयार करेगी. गोहाना नगर परिषद के ईओ राजेश वर्मा ने कहा कि शहर के पार्कों में खाद की आवश्यकता को पूरा करने के लिए शहर के पार्कों से ही खाद तैयार की जाएगी.

गोहाना नगर परिषद में पत्तों और टहनियों से तैयार की जाएगी खाद

इसके लिए शहर में सभी पार्कों में जो पेड़ पौधे लगे हुए हैं. उनके पत्ते और टहनियां टूट कर पार्क परिसर में गिरती रहती हैं. इसलिए नगर परिषद की तरफ से पार्क के अंदर ही पिट बनवाई जाएगी और उनके अंदर पत्ते और टहनियां डाली जाएंगी.

जिसके बाद इन पत्तों और टहनियों पर छिड़काव करके उनमें खाद बनाया जाएगा. पार्क में बने इस खाद का पार्क में ही उपयोग किया जाएगा. साथ में छोटी-छोटी थैलियों में पैकिंग करने के बाद इनको मार्केट में बेचने का भी काम किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: करनाल के किसान ने जैविक खेती से छुए नए आयाम, देखें ये स्पेशल रिपोर्ट

उन्होंने बताया कि पार्कों में खाद डालने के लिए नगर परिषद करीब 1 लाख से दो लाख रुपये जारी करता है. पार्क में खाद तैयार होने से ये पैसे बच जाएंगे. जिनसे अन्य विकास कार्य किए जा सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details