सोनीपत:गोहाना शहर के सभी पार्कों में पेड़ों के पत्ते और टहनियों से खाद तैयार की जाएगी. पार्क में खाद तैयार करने के लिए नगर परिषद अधिकारी ने कर्मचारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी जारी कर दिए हैं. पार्क में तैयार खाद का प्रयोग पार्क के पौधों के लिए किया जाएगा. इससे पार्क में गंदगी का भी निस्तारण होगा और परिषद के पैसे भी बचेंगे.
गौरतलब है कि शहर में नगर परिषद के चार बड़े पार्क हैं. इसके अतिरिक्त कई छोटे-छोटे पार्क भी बने हुए हैं. गोहाना नगर परिषद सभी पार्कों में इस विधि से खाद तैयार करेगी. गोहाना नगर परिषद के ईओ राजेश वर्मा ने कहा कि शहर के पार्कों में खाद की आवश्यकता को पूरा करने के लिए शहर के पार्कों से ही खाद तैयार की जाएगी.
इसके लिए शहर में सभी पार्कों में जो पेड़ पौधे लगे हुए हैं. उनके पत्ते और टहनियां टूट कर पार्क परिसर में गिरती रहती हैं. इसलिए नगर परिषद की तरफ से पार्क के अंदर ही पिट बनवाई जाएगी और उनके अंदर पत्ते और टहनियां डाली जाएंगी.