सोनीपत/गोहाना:लॉकडॉउन को देखते हुए गोहाना में सफाई कर्मचारियों का वेतन वक्त से पहले डाल दिय गया, क्योंकि लॉकडाउन के दौरान सभी को पैसे की जरूरत होती है. ऐसे में टाइम से पहले सफाई कर्मचारियों के अकाउंट में पैसे डाले गए हैं.
गोहाना नगर परिषद ने 5 दिन पहले दी सफाई कर्मचारियों को सैलरी बता दें कि गोहाना में करीब 136 से 150 सफाई कर्मचारी लगातार दिन-रात इमरजेंसी सेवा दे रहे हैं. पहले इनकी प्रतिमाह सैलरी 7 तारीख से 8 तारीख तक आती थी, लेकिन इस बार सैलरी 5 दिन पहले ही सफाई कर्मचारियों के अकाउंट में डाल दी गई.
ये भी पढ़िए:लॉकडाउन: मोक्ष के द्वार पर लगा ताला! विसर्जन के इंतजार में पेड़ों पर टंगी अस्थियां
नगर परिषद के इओ राजेश वर्मा ने बताया कि 5 दिन पहले ही सफाई कर्मचारियों के अकाउंट में सैलरी डाल दी गई है, जो 2 तारीख को डाली गई है. पहले सैलरी 7 से 8 तारीख के बीच में डाली जाती थी. लॉकडाउन के चलते सफाई कर्मचारियों की सैलरी पहले आई है, ताकि वो अभी अपनी जरूरत का सामान समय पर खरीद सकें. उन्होंने बताया कि गोहाना में 69 सफाई कर्मचारी परमानेंट हैं, 43 कर्मचारी पेरोल पर हैं.
हरियाणा में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 141 हो गई है, जबकि प्रदेश में 122 एक्टिव केस हैं. बसे ज्यादा कोरोना का कहर नूंह में देखने को मिल रहा है. जहां कुल मरीजों की संख्या 38 हो गई है. वहीं हरियाणा में अबतक कुल 17 मरीज ठीक होकर घर वापस जा चुके हैं.