हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नगर परिषद चुनाव के लिए निकाले गए सभी वार्डों के ड्रा, जानिए कौन सा वार्ड किसके लिए आरक्षित - gohana latest news

गोहाना नगर परिषद का कार्यकाल खत्म हो रहा है. इसलिए चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. सभी वार्डों के लिए ड्रॉ निकाले जा चुके हैं.

By

Published : Feb 19, 2021, 6:28 PM IST

गोहाना: शहरी स्थानीय गोहाना नगर परिषद का चुनाव कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. सोमवार को विभाग के मुख्यालय पर ऐसी और सामान्य महिला वर्ग के लिए वार्ड आरक्षित करने के ड्रा निकाला गया. वार्ड नंबर 2 और 22 को एससी महिला के लिए आरक्षित किया गया जबकि 6 बार सामान्य वर्ग की महिलाओं के लिए आरक्षित रहा वार्ड दो इस बार बैकवर्ड क्लास के लिए आरक्षित किया गया है.

नगर परिषद अधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि 2 और 22 वार्ड अनुसूचित जाति की महिला के लिए आरक्षित किया गया है और 1,5,6,10,11,13, सभी महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया है. 18 और 19 वार्ड बैकवर्ड क्लास के लिए. वहीं 11 वार्ड जनरल कैटेगरी के लिए. सभी पार्षदों का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. जिसके बाद चुनाव कराया जाएगा. अभी से इन की तैयारियां शुरू कर दी हैं

गोहाना नगर परिषद में 23 वार्ड हैं. पार्षदों का 5 वर्ष का कार्यकाल मई में पूरा हो जाएगा. इसलिए नगर परिषद ने उससे पहले ही चुनाव कराने की सभी औपचारिकताएं पूरी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. वार्ड आरक्षित करने के लिए ड्रा करा दिया है.

ये भी पढ़ें- लूट के बाद आरोपियों ने पीड़ित के भाई को फोन पर कहा- तेरे भाई को मार दिया है, उठा लो

ABOUT THE AUTHOR

...view details