सोनीपत:गोहाना नगर परिषद ने वोटरों की सूची तैयार कराने के लिए बीएलओ की ड्यूटी लगाई थी. बीएलओ ने प्रत्येक वार्ड का सर्वे करके नगर परिषद को भेज दिया है.पार्षदों ने सर्वे पर सवाल उठाए हैं.
पार्षदों ने आरोप लगाते हुए बताया कि वार्ड में बीएलओ द्वारा सर्वे ठीक ढंग से नहीं किया है.पिछली बार नगर परिषद चुनाव में जो वोट थे इस बार उन वोट को काट दिया गया है. पार्षदों ने चेतावनी दी है कि अगर इसका समाधान नहीं हुआ तो आने वाले समय में इसके लिए विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.
नगर परिषद वार्ड नंबर 10 से पार्षद विजेंदर कुमार ने कहा कि हमें समाचार पत्र के द्वारा सूचना मिली थी कि बीएलओ द्वारा जो सर्वे किया गया था उसमें दावा और आपत्ति पत्र दाखिल करने के लिए बीएलओ नगर परिषद में बैठेंगे. पार्षद ने बताया कि हमने आकर अपने वार्ड के वोट चेक किए. हमें उसमें बहुत सारी खामियां मिली हैं.