हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना: वोटर्स की सूची तैयार करने के लिए बीएलओ से कराया गया सर्वे, पार्षदों ने उठाए सवाल

गोहाना नगर परिषद के लिए मई के बाद चुनाव होने हैं. वोटरों की सूची तैयार कराने के लिए बीएलओ की ड्यूटी लगाई गई थी. बीएलओ ने प्रत्येक वार्ड का सर्वे करके नगर परिषद को भेज दिया है.पार्षदों ने सर्वे पर सवाल उठाए हैं.

Gohana Municipal Council: BLO survey done to prepare list of voters, councilors raised questions on survey
गोहाना नगर परिषद:वोटरों की सूची तैयार करने के लिए बीएलओ से कराया गया सर्वे, पार्षदों ने सर्वे पर उठाए सवाल

By

Published : Apr 18, 2021, 12:07 PM IST

सोनीपत:गोहाना नगर परिषद ने वोटरों की सूची तैयार कराने के लिए बीएलओ की ड्यूटी लगाई थी. बीएलओ ने प्रत्येक वार्ड का सर्वे करके नगर परिषद को भेज दिया है.पार्षदों ने सर्वे पर सवाल उठाए हैं.

पार्षदों ने आरोप लगाते हुए बताया कि वार्ड में बीएलओ द्वारा सर्वे ठीक ढंग से नहीं किया है.पिछली बार नगर परिषद चुनाव में जो वोट थे इस बार उन वोट को काट दिया गया है. पार्षदों ने चेतावनी दी है कि अगर इसका समाधान नहीं हुआ तो आने वाले समय में इसके लिए विरोध प्रदर्शन किया जाएगा.

गोहाना नगर परिषद:वोटरों की सूची तैयार करने के लिए बीएलओ से कराया गया सर्वे, पार्षदों ने सर्वे पर उठाए सवाल

नगर परिषद वार्ड नंबर 10 से पार्षद विजेंदर कुमार ने कहा कि हमें समाचार पत्र के द्वारा सूचना मिली थी कि बीएलओ द्वारा जो सर्वे किया गया था उसमें दावा और आपत्ति पत्र दाखिल करने के लिए बीएलओ नगर परिषद में बैठेंगे. पार्षद ने बताया कि हमने आकर अपने वार्ड के वोट चेक किए. हमें उसमें बहुत सारी खामियां मिली हैं.

ये भी पढ़ें:गोहाना नगर परिषद चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन

10 वार्ड के पार्षद विजेंदर कुमार ने कहा कि मेरे वार्ड में करीब 450 लोगों के वोट गायब हैं. इस बार नगर परिषद चुनाव में नए वोट बनवाने का भी प्रावधान नहीं रखा गया है. प्रत्येक बोर्ड में करीब 100 वोटर के नाम गायब हैं

ये भी पढ़ें:गोहाना में पिछड़ा और अनुसूचित वर्ग की बैठक आयोजित

पार्षद विजेंदर कुमार ने बताया कि जो नई वोटर लिस्ट चुनाव के लिए बनाई गई है. वह विधानसभा के अनुसार बनाई गई है. जबकि पिछली बार नगर परिषद के हिसाब से लिस्ट बनाई गई थी. उन्होंने कहा कि अगर हमारी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम इसके लिए प्रदर्शन करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details