हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान आंदोलनः लंगर में प्रवासी मजदूरों को मिल रहा देसी घी का खाना

सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में लंगर लगने से मजदूरों की खाने की चिंता कम हो गई. कामगार दिन-रात मजदूरी करने के बाद लंगर में देसी घी का खाना खा रहे हैं. किसानों के इस आंदोलन में लगे लंगर में उन्हें भर पेट खाना मिल रहा है.

gohana migrant workers got food
किसान आंदोलनः लंगर में प्रवासी मजदूरों को मिल रहा देसी घी का खाना

By

Published : Dec 11, 2020, 1:25 PM IST

सोनीपतःकृषि कानूनों के खिलाफ जारी किसानों के आंदोलन का असर मजदूर वर्ग पर देखने को मिल रहा है. महानगरों में फैक्ट्रियां कम चलने की वजह से मजदूरों के काम पर संकट मंडराने लगा है. हालात ये हैं कि काम की तलाश में आए मजदूरों को अब खाने की चिंता लगी हुई थी, लेकिन किसान आंदोलन के चलते मजदूरों की ये चिंता भी खत्म हो गई है. दरअसल किसानों के आंदोलन के दौरान लगने वाले लंगर में अब प्रवासी मजदूरों को भरपूर खाना मिल रहा है.

मिल रहा देसी घी का खाना

सिंघु बॉर्डर पर किसान आंदोलन में जैसे ही लंगर लगे मजदूरों की खाने की चिंता कम हो गई. कामगार दिन-रात मजदूरी करने के बाद लंगर में देसी घी का खाना खा रहे हैं. लंगर में खाना खा रहे मजदूरों का कहना कि काम कम होने की वजह से खाने का खर्चा यहां से चलाया जा रहा है. किसानों के इस आंदोलन में लगे लंगर में उन्हें भर पेट खाना मिल रहा है.

किसान आंदोलनः लंगर में प्रवासी मजदूरों को मिल रहा देसी घी का खाना

ये भी पढ़ेंः सिंघु बॉर्डर पर सुनाई दे रही हुक्के की गुड़गुड़ाहट, आंदोलन में बैठे बुजुर्ग सरकार को कोस रहे

लंगर में नहीं कोई भेदभाव

मजदूरों ने बताया कि सभी जगह पर लंगर लगे हुए हैं. जहां पर देसी घी का खाना मिल रहा है. काम कम होने की वजह से खाने की दिक्कत हो रही थी, लेकिन अब ऐसी कोई दिक्कत नहीं है. यहां पर देसी घी का हलवा, सब्जी रोटी और सभी प्रकार का खाना मिल रहा है. मजदूरों ने बताया कि लंगर में कोई भेदभाव नहीं है इसीलिए किसी टाइम भी आकर यहां पर हम खाना खा सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः फरीदाबाद: किसानों की चेतावनी के बाद NH-19 पर की गई बैरिकेडिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details