हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना के शहीद मदन लाल धींगरा पार्क का हाल-बेहाल, नशेड़ियों की वजह से परेशान हैं शहरवासी - gohana news in hindi

गोहाना का मदन लाल धींगरा पार्क नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है. यहां शहर के कपल्स और नशेड़ी आकर बैठते हैं, जिसकी वजह से वहां के स्थानीय निवासियों को काफी परेशानी हो रही है.

Slug Gohana martyr Madan Lal Dhingra park
Gohana martyr Madan Lal Dhingra park

By

Published : Feb 4, 2020, 11:14 AM IST

Updated : Feb 4, 2020, 12:34 PM IST

सोनीपत: गोहाना के शहीद मदन लाल धींगरा के नाम पर 3 साल पहले पार्क बनाया गया था. आसपास की कॉलोनियों को आस थी कि पार्क बनने से घूमने फिरने के लिए अच्छी जगह बन जाएगी, लेकिन पार्क में घूमने आ रही बुजुर्ग महिलाओं और पुरुषों को पार्क में घूमने में शर्म आने लगी है. पार्क में एक तो किसी प्रकार की कोई सुविधा नहीं है और ऊपर से ये पार्क नशेड़ियों का अड्डा बनता जा रहा है.

पार्क में घूमने आए शहरवासियों का कहना है कि पार्क में सुविधा के तौर पर कुछ भी नहीं है और पार्क नशेड़ियों का अड्डा बन चुका है. यहां पर नशेड़ी बैठकर नशा करते हैं. यहां हर प्रकार का नशा होता है.

गोहाना का शहीद मदन लाल धींगरा पार्क, नशेड़ियों की वजह से परेशान हैं शहरवासी

पार्क में बैठते हैं नशेड़ी

शहरवासियों का कहना है कि पार्क में कुछ गलत लोग बैठे रहते हैं. लड़के-लड़कियां बैठे रहते हैं. यहां लोगों को इनके बारे में बात करने में भी शर्म आती है. पार्क में ऐसी हरकतें होती हैं जिनको देखकर लोग अपने बच्चों को पार्क में घुमाने के लिए नहीं लाते. ये पब्लिक प्लेस है, यहां पर इस प्रकार की हरकतें नहीं होनी चाहिए. एक दो बार पुलिस की गस्त लगनी चाहिए.

ये भी पढ़ें- पानीपत की पहली लड़ाई: 1526 की वो जंग जब लोदी की एक भूल ने बाबर को बना दिया बादशाह

कॉलेज के छात्र सचिन ने बताया कि छुट्टी होने के बाद यहां पर कुछ टाइम पढ़ाई करने के लिए आ जाते हैं लेकिन यहां पर आने के बाद कुछ लोग नशा करते मिलते हैं. जिसमें सिगरेट पेपर का नशा और दारू की बोतलें भी पड़ी मिलती हैं. पुलिस एक दो बार यहां जाए तो यहां यह सब बंद हो जाएगा.

Last Updated : Feb 4, 2020, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details