सोनीपत:हरियाणा सरकार ने अनाज मंडी और सब्जी मंडी में एचआरडीएफ (हरियाणा रूरल डेवलपमेंट फंड) की फीस कम कर दी थी. जिससे मार्केटिंग बोर्ड को नुकसान उठाना पड़ रहा है. एचआरडीएफ पॉलिसी के तहत 2 रुपये मार्केटिंग फीस होती थी. जिसको सरकार ने घटाकर अब 50 पैसे कर दिया.
यही कारण मार्केटिंग बोर्ड के पास साल 2020 से लेकर 2021 तक अनाज और सब्जी मंडी की 10 करोड़ रुपये फीस आई है. इससे पहले ये आंकड़ा 19 करोड़ रुपये था. मार्केटिंग बोर्ड को फीस घटाने के कारण 9 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है.
ये भी पढे़ं-ई-उपचार प्रणाली से जुड़ेंगे प्रदेश के लगभग 600 स्वास्थ्य केंद्र, मरीज ऑनलाइन ले सकेंगे डॉक्टर का अप्वाइंटमेंट