सोनीपत: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के बीच बुधवार से अनलॉक 2.0 की शुरुआत हो चुकी है. हरियाणा में भी केंद्र सरकार की ओर से गाइडलाइन मिलने के बाद अनलॉक का दूसरा चरण शुरू हो चुका है.
अगर बात सोनीपत जिले के गोहाना की करें तो यहां अनलॉक 2.0 के पहले दिन काफी रौनक देखने को मिली. पहले जहां एक-एक दिन छोड़कर दुकानें खुल रही थी. वहीं बुधवार से सभी दुकानें एतिहात के साथ खोल दी गई. गोहाना के एसडीम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि अनलॉक 2.0 के तहत सभी दुकानों को खोलने के आदेश दे दिए गए हैं.
उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से सुरक्षा के तौर पर सभी दुकानों को निर्देश दिए गए हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का इस दौरान खास ध्यान रखा जाए. साथ ही मास्क होने पर ही ग्राहकों को दुकानों में एंट्री दी जाए. एसडीएम ने बताया कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक गोहाना शहर में भी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और शिक्षण संस्थाएं बंद रहेंगी. इसके अलावा जिम और सिनेमा हॉल भी अगले आदेश तक बंद रहेंगे.
ये चीजें हैं अनलॉक 2.0 में भी बंद-
• स्कूल और कॉलेज 31 जुलाई तक बंद रहेंगे. आगे का फैसला राज्य सरकारों से विमर्श के बाद होगा.
• मेट्रो रेल
• सिनेमा हॉल्स