हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अनलॉक 2.0: गोहाना में खुली सभी दुकानें, बरती जा रही सावधानी - सोनीपत अनलॉक 2.0

अनलॉक 2.0 के पहले दिन गोहाना में काफी रौनक देखने को मिली. पहले जहां एक-एक दिन छोड़कर दुकानें खुल रही थी. वहीं बुधवार से सभी दुकानें एहतियात के साथ खोल दी गई हैं.

gohana market open unlock two
गोहाना में खुली सभी दुकानें, बरती जा रही सावधानी

By

Published : Jul 1, 2020, 7:30 PM IST

सोनीपत: देश में लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के बीच बुधवार से अनलॉक 2.0 की शुरुआत हो चुकी है. हरियाणा में भी केंद्र सरकार की ओर से गाइडलाइन मिलने के बाद अनलॉक का दूसरा चरण शुरू हो चुका है.

अगर बात सोनीपत जिले के गोहाना की करें तो यहां अनलॉक 2.0 के पहले दिन काफी रौनक देखने को मिली. पहले जहां एक-एक दिन छोड़कर दुकानें खुल रही थी. वहीं बुधवार से सभी दुकानें एतिहात के साथ खोल दी गई. गोहाना के एसडीम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि अनलॉक 2.0 के तहत सभी दुकानों को खोलने के आदेश दे दिए गए हैं.

गोहाना में खुली सभी दुकानें, बरती जा रही सावधानी

उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से सुरक्षा के तौर पर सभी दुकानों को निर्देश दिए गए हैं कि सोशल डिस्टेंसिंग का इस दौरान खास ध्यान रखा जाए. साथ ही मास्क होने पर ही ग्राहकों को दुकानों में एंट्री दी जाए. एसडीएम ने बताया कि केंद्र सरकार की गाइडलाइन के मुताबिक गोहाना शहर में भी स्कूल, कॉलेज, यूनिवर्सिटी और शिक्षण संस्थाएं बंद रहेंगी. इसके अलावा जिम और सिनेमा हॉल भी अगले आदेश तक बंद रहेंगे.

ये चीजें हैं अनलॉक 2.0 में भी बंद-

• स्कूल और कॉलेज 31 जुलाई तक बंद रहेंगे. आगे का फैसला राज्य सरकारों से विमर्श के बाद होगा.

• मेट्रो रेल

• सिनेमा हॉल्स

• जिम

• स्वीमिंग पूल

• एंटरटेनमेंट पार्क

• थिएटर

• बार

• ऑडिटोरियम

• असेंबली हॉल

इनके अलावा सरकार की ओर से अभी भी कंटेनमेंट जोन को लेकर सख्ती बरती जा रही है. यहां सिर्फ जरूरी गतिविधियों को ही मंजूरी गई है. साथ ही कम से कम लोगों को बाहर निकलने की इजाजत दी गई है. वहीं कंटेनमेंट जोन में टेस्टिंग को बढ़ाया जाएगा. बता दें कि इससे पहले अनलॉक 1 में धार्मिक स्थल, मॉल वगैरह को खुलने की अनुमति दे दी गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details