सोनीपत:मोदी सरकार का बजट आ गया है. बजट आने के बाद विपक्ष की ओर से प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं. सरकार के नुमाइंदे कह रहे हैं कि बजट आम आदमी के हक का है, लेकिन विपक्ष का कहना है कि ये बजट आम आदमी के हक का बजट नहीं है.
'दिखेगा आम आदमी की जेब पर असर'
विपक्ष का कहना है कि आने वाले समय में आम आदमी जेब पर भारी खर्च पड़ेगा. इस बजट में आम आदमी के लिए कोई नई स्कीम नहीं आई है. केंद्र सरकार ने दिखावटी बजट लेकर आई है.
बजट 2020 पर INLD व्यापार सेल का तंज 'व्यापारियों को नहीं दी कोई राहत'
इंडियन नेशनल लोकदल के प्रदेश व्यापार शहर के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश गोयल का कहना है कि केंद्र सरकार ने बजट पेश किया है. व्यापारियों के हितों का ढिंढोरा पीटने वाली बीजेपी सरकार ने व्यापारियों को कोई राहत बजट में नहीं दी है.
इसे भी पढ़ें- जामिया फायरिंग: आरोपी को 14 दिनों के लिए बाल सुधार गृह में भेजा गया
महंगा होगा खाने-पीने का सामान
व्यापारी इस बजट आने के बाद अपने आप को ठगा महसूस कर रहे हैं. इस बजट में आम आदमी की बात करें तो उनके लिए भी कुछ भी नया नहीं है. आने वाले समय में इस बजट का जेब पर असर पड़ेगा. आम जनता के खाने-पीने के सामान महंगे हुए हैं. इसके अलावा रोजमर्रा की जिंदगी में प्रयोग होने वाली चीजें महंगी होने वाली हैं.
ये भी पढ़िए:पूर्व सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने बजट को बताया हवा हवाई, बोले- टूट गई लोगों की उम्मीदें