हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नहीं थमा किसान आंदोलन, गोहाना से सैकड़ों किसान सिंघु बॉर्डर रवाना

शुक्रवार सुबह गोहाना से 20 से 25 ट्रैक्टरों पर किसान सिंघु बॉर्डर के लिए रवाना हुए. इन किसानों ने कहा कि सरकार चाहे कितनी कोशिश कर ले, लेकिन ये आंदोलन समाप्त नहीं होगा.

gohana farmers protest
gohana farmers protest

By

Published : Jan 29, 2021, 4:19 PM IST

सोनीपत/गोहाना:26 जनवरी को दिल्ली में हुई हिंसा के बाद ये माना जा रहा था कि किसान आंदोलन अब कमजोर पड़ जाएगा. लेकिन गुरुवार देर रात राकेश टिकैत के बयान के बाद आंदोलन और तेज होता दिख रहा है. गोहाना से करीब 25 ट्रैक्टर-ट्रॉली में किसान बैठकर सिंघु बॉर्डर पर आंदोलन में शामिल होने के लिए रवाना हुए.

ये भी पढे़ं-सिंघु बॉर्डर पर हुई हिंसा के बाद टिकरी बॉर्डर पर हाई अलर्ट, पुलिस सुरक्षा बढ़ाई गई

किसानों का कहना था कि जिस तरह से मोदी सरकार ने किसान आंदोलन को कमजोर करने की कोशिश की है. उनका कहना बिल्कुल गलत है, आंदोलन और मजबूत होगा और किसान अब दोगुनी ताकत के साथ किसान आंदोलन में शामिल हो रहा है.

नहीं थमा किसान आंदोलन, गोहाना से सैकड़ों किसान सिंघु बॉर्डर रवाना

ये भी पढे़ं-अभय चौटाला की किसानों से अपील, 'मैं भी गाजीपुर पहुंच रहा हूं आप भी बड़ी संख्या में आएं'

उन्होंने कहा कि अबकी बार महिलाएं भी अपने बच्चों के साथ इस आंदोलन में शामिल होने के लिए रवाना हो चुकी है. बीजेपी सरकार किसान आंदोलन को लेकर गलत प्रचार कर रही है. ये किसान आंदोलन इतनी आसानी से समाप्त नहीं होगी.

ये भी पढे़ं-फोगाट खाप का बड़ा फैसला, किसान आंदोलन के समर्थन में करेंगे दुष्यंत चौटाला का बहिष्कार

महिला किसानों का कहना है कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं होते तब तक आंदोलन से अब वापस नहीं आएंगे. आज गोहाना के गांव छिछराणा से 40 से 50 महिलाएं किसान आंदोलन में शामिल होने के लिए जा रही है और वहीं पर बैठेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details