हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा: खेत में पानी देने गए किसान की बेरहमी से हत्या, काटा चेहरा

खेत में पानी देने गए किसान रामचंद्र की बेरहमी से हत्या (Gohana Farmer Murder) कर दी गई. मृतक किसान के परिजनों से किसी पर भी हत्या का शक नहीं जताया है.

Gohana Farmer Murder
खेत में पानी देने गए किसान की बेरहमी से हत्या, काटा चेहरा

By

Published : Jul 28, 2021, 5:54 PM IST

सोनीपत: गोहाना के मदीना गांव के रहने वाले किसान (Gohana Farmer Murder) की सिर में कस्सी मारकर बेरहमी से हत्या कर दी गई. हमला इतना जोरदार था कि किसान का आधा चेहरा तक कट गया. जानकारी के मुताबिक जब पड़ोसी किसान खेत में बने कमरे पर गए तो दरवाजे के बाहर तक खून फैला था. दरवाजा खोलने पर किसान का शव चारपाई पर खून से लथपथ मिला. किसान की हत्या क्यों की गई इसका अभी खुलासा नहीं हो पाया है.

दरअसल, मदीना गांव के रहने वाले अनिल रोहतक में प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं. उनके पिता रामचंद्र (55) खेती करते थे. मंगलवार को दिन में रामचंद्र खेत में धान की फसल में सिंचाई करने गए थे. देर शाम तक रामचंद्र खेत से वापस घर नहीं आए. इसके बाद अनिल अपने दोस्त के साथ अपने दोस्त के साथ रात करीब साढ़े दस बजे खेत में पिता को देखने गए. रामचंद्र खेत में बने कमरे पर सो रहे थे और बारिश हो रही थी.

ये भी पढ़िए:हरियाणा में बैंक लूटने पहुंचे बदमाश, मौके पर नहीं चली बंदूक, फिर हुआ कुछ ऐसा

इसपर पिता रामचंद्र ने अनिल से कहा कि बारिश हो रही है और वो सुबह तक घर आ जाएगा. इसके बाद जब सुबह पड़ोसी वहां पहुंचा तो रामचंद्र का शव खून से लथपथ पड़ा था. इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्ममोर्टम के लिए अस्पताल भेजा.

ये भी पढ़िए:सुकर्मपाल हत्या मामले में दो आरोपी गिरफ्तार, पूछताछ में किया चौकाने वाला खुलासा

रामचंद्र के सिर में कस्सी से वार कर उसकी हत्या की गई थी. पास से ही वो कस्सी बरामद की गई. फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details