सोनीपत:गोहाना मार्केट कमेटी कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही सामने आई है. दरअसल गोहाना के गांव रुकी के किसान की फसल का पंजीकरण गलत करने के बाद उसको बार-बार कार्यालय में बुलाया जा रहा है. इस संबंध में किसान ने सीएम विंडो पर भी शिकायत की है, लेकिन वहां पर भी कोई सुनवाई नहीं हुई.
ये भी पढ़ें:सीएम विंडो पर लंबित शिकायतों के निवारण में भिवानी प्रदेश में पहले पायदान पर
पूरा मामला ये है कि रूखी गांव के किसान साहब सिंह ने अपनी 7 एकड़ फसल का पंजीकरण मार्केट कमेटी में करवाया था. मार्केट कमेटी कर्मचारी ने लापरवाही करते हुए 1 एकड़ की फसल का पंजीकरण कर दिया. पंजीकरण में अपडेट करवाने के लिए किसान बार-बार मार्केट कमेटी के चक्कर काट रहा है. वहीं इस संबंध में मार्केट कमेटी सचिव और गोहाना एसडीएम भी इस लापरवाही पर कैमरे के सामने बोलने से मना कर गए.
किसान की फसल का हुआ गलत पंजीकरण, सीएम विंडो पर शिकायत के बावजूद नहीं हुआ समाधान ये भी पढ़ें:टोहाना में सीएम विंडो पर शिकायतों का निपटारा नहीं होने से लोग परेशान
पीड़ित किसान ने बताया कि मार्केटिंग कमेटी कि मैंने हजार चक्कर काट लिए है. मैंने अपनी 7 एकड़ फसल का पंजीकरण मार्केट कमेटी में कराया था. मेरे मोबाइल में बस 1 एकड़ का ही पंजीकरण आया. बचे हुए 6 एकड़ की फसल मैं कहां लेकर जाऊंगा. इसको ठीक कराने के लिए मैं लगातार मार्केट कमेटी कर्मचारियों के पास चक्कर लगा रहा हूं.
ये भी पढ़ें:सीएम विंडो की बैठक में भ्रष्टाचार के आरोपी अधिकारियों पर FIR दर्ज करने के आदेश
समाधान नहीं होने पर मैंने इसकी शिकायत सीएम विंडो पर भी लगाई थी, लेकिन अभी तक वहां भी कोई समाधान नहीं हुआ है. एसडीम कार्यालय में भी चक्कर लगा चुका हूं और लगातार मार्केट कमेटी में भी चक्कर लगा रहा हूं.