सोनीपत: सीआईए वन की सोनीपत शाखा टीम ने गोहाना में हुए दोहरे हत्याकांड के आरोपी और ईनामी कुख्यात दो बदमाशों को पकड़ने में सफलता हासिल की है. पकड़े गए कुख्यात बदमाशों की पहचना जींद में भाग खेड़ा के मनीष उर्फ कूकू और उसके साथी गांव सिकंदपुर माजरा के कृष्ण उर्फ केके के तौर पर हुई है. पुलिस ने बदमाशों को गांव सलीमसर के पास से गिरफ्तार किया है. रविवार को कोर्ट में पेशकर दोनों को रिमांड पर लिया जाएगा.
बता दें कि गांव रभड़ा के रोहित और गांव सिकंदपुर माजरा के साहिल की चार मार्च को गोहाना में ड्रेन आठ के पुल के पास गोलियां मार कर हत्या कर दी गई थी. आरोपी रोहित की बाइक भी ले गए थे. रोहित के पिता विजय की शिकायत पर शहर थाना गोहाना में सन्नी उर्फ माया, सुपारी, बलजीत, कूकू और अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.
ये भी पढ़िए:गोहाना में आपसी रंजिश के चलते 2 छात्रों की गोली मारकर हत्या