सोनीपत: जिले के गोहाना से स्वास्थ्य सेवाओं की लचर व्यवस्था का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित महिला ने इलाज ना मिलने के चलते दम तोड़ दिया.यह घटना सरकार के स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर किए जा रहे दावों की पोल खोलने के लिए काफी है.
बता दें कि कोरोना संक्रमित होने के कारण महिला का अंतिम संस्कार कोरोना के नियमों के अनुसार किया जाएगा.नागरिक अस्पताल गोहाना में देवी नगर का कपूर सिंह बुखार से पीड़ित अपनी पत्नी सुनीता को लेकर एंबुलेंस का इंतजार करता रहा. करीब दो घंटे तक एंबुलेंस नहीं आई और सुनीता ने दम तोड़ दिया.
देवी नगर निवासी कपूर सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी सुनीता को कई दिन से बुखार था. तीन दिन पहले कोरोना टेस्ट की जांच के लिए सैंपल दिया गया था. बुधवार शाम को सुनीता की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई. वह करीब पांच बजे पत्नी को नागरिक अस्पताल गोहाना लेकर पहुंचा. वह सुनीता को बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कालेज के अस्पताल ले जाना चाहता था. कपूर सिंह ने एंबुलेंस के लिए 102 नंबर पर कॉल की. लेकिन एंबुलेंस नहीं आई.