हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

किसान आंदोलन में पब्लिक हेल्थ गोहाना के ठेकेदार देंगे 51 हजार की सहायता राशि

पब्लिक हेल्थ गोहाना के ठेकेदारों ने मिलकर किसान आंदोलन में 51 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. ठेकेदारों का कहना है कि वो किसानों के साथ इस लड़ाई को लड़ेंगे और उनका समर्थन करेंगे.

gohana protest
gohana protest

By

Published : Dec 3, 2020, 4:38 PM IST

सोनीपत:किसान आंदोलन को हरियाणा की खाप पंचायतों के बाद अब आम जनता का समर्थन भी मिलने लगा है. पब्लिक हेल्थ गोहाना के ठेकेदारों ने मिलकर किसान आंदोलन में 51 हजार रुपये की सहायता राशि देने का ऐलान किया है. इसके साथ ही पब्लिक हेल्थ गोहाना के सदस्य किसान आंदोलन में शामिल भी होंगे.

गोहाना ठेकेदार एजुकेशन प्रधान बिट्टू बंसल और ठेकेदार सुनील ने कहा कि लगातार सरकार किसानों के साथ गलत कर रही है. किसान, मजदूर और कर्मचारी विरोधी नीतियों के कारण आज किसान सड़कों पर बैठा है. जिनकी मदद करने के लिए ठेकेदार भाइयों ने मिलकर किसानों की सहायता के लिए 51 हजार रुपये देने का फैसला लिया है.

ये भी पढ़ें-ईटीवी भारत पर बोले किसान, मोदी ने नए कृषि कानून बनाकर हमें फांसी लगाई है

गौरतलब है कि कृषि कानूनों को लेकर किसान और केंद्र सरकार के बीच गतिरोध जारी है. किसान दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर बीते कई दिनों से डटे हुए हैं. किसानों का कहना है कि जब तक तीनों कृषि कानून वापस नहीं लिए जाते तब तक उनका धरना ऐसे ही जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details