सोनीपत: बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर प्रदेश में राजनीति तेज होती जा रही है. वहीं लगातार बढ़ रहे पेट्रोल-डीजल के दामों से किसान भी परेशान हैं. विपक्ष लगातार सरकार को बढ़ रहे पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर घेर रहा है.
गोहना विधायक जगबीर मलिक ने सरकार को घेरते हुए पेट्रोल-डीजल के दाम कम करने को कहा. उन्होंने कहा कि किसानों को 35 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से डीजल मिलना चाहिए, ताकि किसान अच्छे तरीके से खेती कर सकें. कांग्रेस विधायक जगबीर मलिक का कहना है कि लगातार डीजल के भाव बढ़ते जा रहे हैं, जिससे किसान परेशान हैं.
पाकिस्तान में किसानों को डीजल सस्ता मिल सकता है, तो भारत में क्यों नहीं?-कांग्रेस विधायक उन्होंने कहा कि सरकार को किसान के लिए एक परमिट बनाना चाहिए. जिससे की किसान को डीजल सस्ता मिले ताकि वो अपने खेतों में ईंजन से पानी चला सकें और खेतों में ट्रैक्टर से जुताई कर सके, लेकिन अब ऐसा कुछ नहीं हुआ. विधायक का कहना है कि पाकिस्तान जैसे देश में किसान की हालत अच्छी है और वहां पर डीजल किसानों को सस्ता मिल रहा है. पाकिस्तान में किसानों को डीजल सस्ता मिल सकता है, तो भारत में क्यों नहीं.
ये भी पढ़ें:-रोहतक PGI में तीन मरीजों पर कोरोना वैक्सीन का सफल ट्रायल, स्वास्थ्य मंत्री ने की तारीफ
गोहाना में अगर बात करें तो 35 प्रतिशत किसान ऐसे हैं. जो डीजल ईंजन से खेतों की सिंचाई करते हैं. उनका मानना है कि लगातार डीजल के रेट बढ़ने से उनका खर्चा बढ़ रहा है. उनको अपनी फसल पालना भी मुश्किल हो रहा है.