हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

प्रथम स्टार रेटिंग में आने के लिए गोहाना नगर परिषद करेगी और सुधार - सार्वजनिक शौचालय विकलांग टॉयलेट निर्माण गोहाना

गोहाना नगर परिषद ईओ राजेश वर्मा ने कहा कि मैं धन्यवाद करता हूं गोहाना वासियों को कि हरियाणा में गोहाना को सफाई के मामले में दूसरा नंबर हासिल हुआ है. अब हम फर्स्ट रैंकिंग के लिए तैयारी शुरू कर दी है.

gohana city council will set up toilets for children and disabled in public toilets
प्रथम स्टार रेटिंग में आने के लिए गोहाना नगर परिषद करेगी और सुधार

By

Published : Nov 22, 2020, 6:10 PM IST

सोनीपत: गोहाना नगर परिषद पूरे प्रदेश में स्वच्छता रैंकिंग का दूसरा स्थान हासिल करने के बाद अब फर्स्ट क्लास रैंक की तैयारी कर रही है. इसके लिए अधिकारी शहर में स्वच्छता को बेहतर बनाने के लिए काम करेंगे. नगर परिषद द्वारा शहर में सार्वजनिक शौचालय में विकलांगों और बच्चों के लिए भी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएंगी. जिनमें चिन्हित करके उनको मॉडिफाई किया जाएगा.

प्रथम स्टार रेटिंग में आने के लिए गोहाना नगर परिषद करेगी और सुधार

गोहाना नगर परिषद ईओ राजेश वर्मा ने कहा कि मैं धन्यवाद करता हूं गोहाना वासियों को कि हरियाणा में गोहाना को सफाई के मामले में दूसरा नंबर हासिल हुआ है. अब हम फर्स्ट रैंकिंग के लिए तैयारी शुरू कर दी है. शहर में स्वच्छता को बढ़ावा दिया जाएगा. सार्वजनिक शौचालय में दिव्यांगो और बच्चों के लिए सुविधा बढ़ाई जाएगी. जल्द ही इस में टेंडर प्रक्रिया करके जल्द काम शुरू किया जाएगा.

बता दें कि, शौचालय तो कई बनए गए हैं, लेकिन विकलांग और छोटे बच्चों के लिए गोहाना में एक भी सार्वजनिक टॉयलेट नहीं बनाए गए. अब गोहाना नगर परिषद शहर में विकलांग और बच्चों के लिए भी टॉयलेट बनवाएगा. अब 2021 के लिए रैंकिग का आवेदन करना है. इससे पहले ही ये काम शुरू कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:25 नवंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे बजरंग पूनिया और संगीता फोगाट, शुरू हुई शादी के पहले की रस्में

ABOUT THE AUTHOR

...view details