हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना नगर परिषद सार्वजनिक जगहों पर करेगी हैंडवॉश और पानी की व्यवस्था - नगर परिषद गोहाना कोरोना वायरस

कोरोना से लड़ने के लिए गोहाना नगर निगम 10 सार्वजनिक जगहों पर हाथ धोने की व्यवस्था करने जा रही है. वहां पर हैंड वॉश और पानी की टंकी की व्यवस्था की जाएगी.

gohana city council will do hand wash and water system in public places
गोहाना नगर परिषद सार्वजनिक जगहों पर करेगी हैंड वॉस और पानी की व्यवस्था

By

Published : Mar 17, 2020, 10:24 PM IST

सोनीपत:कोरोना वायरस से निपटने के लिए अब नगर परिषद गोहाना ने भी कमर कस ली है. नगर परिषद सभी सार्वजनिक स्थानों पर पानी की टंकी और हैंड वॉश रखेगी. साथ में फ्लेक्स लगाकर जानकारी भी दी जाएगी.

गोहाना में कुल 10 जगह चिन्हित की गई है. जहां लोगों के लिए हाथ धोने की व्यवस्था की जाएगी. वहीं इन जगहों पर लोगों को कोरोना वायरस को लेकर जागरूक किया जाएगा. इन जगहों पर कोरोना वायरस से कैसे बचें और कैसे रहें इत्यादि बातों को बताया जाएगा.

गोहाना नगर परिषद सार्वजनिक जगहों पर करेगी हैंड वॉस और पानी की व्यवस्था

इस संबंध में गोहाना नगर परिषद के ईओ राजेश वर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर नगर परिषद की तरफ से 10 जगहों पर हैंड वॉश और पानी की व्यवस्था की जाएगी. उन्होंने बताया कि ये व्यवस्था रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, पार्क और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर की जाएगी. ताकि लोगों को कोरोना से बचाया जा सके और लोगों में जागरूकता फैलाया जा सके.

ये भी पढ़ेंः-अच्छी खबर: हरियाणा में कोरोना के 66 में से 54 नेगेटिव, बाकी केसों में रिपोर्ट का इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details