सोनीपत: गोहाना नगर परिषद के द्वारा हटाए गए 43 सफाई कर्मचारियों चेयरपर्सन ने नियुक्ति पत्र सौंपा. कर्मचारियों ने चेयरपर्सन का आभार जताते हुए कहा कि अब उनपर असुरक्षा की तलवार नहीं लटकेगी. विदित हो कि इन सफाई कर्मचारियों ने नगर निगमों में ठेका प्रथा बंद करने के लिए सरकार के खिलाफ लगातार 16 दिन तक धरना प्रदर्शन किए थे. जिसके बाद 43 सफाई कर्मचारियों को नगर परिषद ने हटा दिया था.
सरकार ने मानी कर्मचारियों की मांगे
कर्मचारियों पर कार्रवाई के डेढ़ साल बाद सरकार ने कर्मचारियों की मांगों पर विचार करते हुए ठेका सिस्टम को बंद करके तमाम हटाए गए सफाई कर्मचारियों को नगर परिषद ने नियुक्ति पत्र सौंप कर काम पर लौटने का आदेश जारी किया.
गोहाना नगर परिषद के हटाए गए सफाई कर्मचारियों को चेयरपर्सन ने सौंपे नियुक्ति पत्र इसे भी पढ़ें: गोहाना में सजा जनता दरबार, गली से लेकर पानी की समस्या के साथ पहुंचे लोग
इस दौरान नगर परिषद के चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने सफाई कर्मचारियों को नियुक्ति पत्र सौंपे और उनको निष्ठा और लगन से कार्य करने का निर्देश दिया. वहीं इस अवसर पर सभी कर्मचारियों के लिए सामुहिक भोज का आयोजन किया गया था.
कर्मचारियों की हाजिरी के लिए बायोमेट्रिक मशीनें लगाई जाएंगी: रजनी विरमानी
नगर परिषद के चेयरपर्सन रजनी विरमानी ने कहा कि नगर परिषद में 43 कर्मचारियों को रोल पर लिया है. नगर परिषद कर्मचारियों की दोबारा नियुक्ति के लिए मैं हरियाणा सरकार का धन्यवाद करती हूं. उन्होंने कहा कि नियुक्त किए गए कर्मचारियों की बायोमेट्रिक मशीन ने हाजिरी लगवाई जाएगी. इसके लिए जल्द ही बायोमेट्रिक मशीन लगवाई जाएगी. रजनी विरमानी ने कहा कि कर्मचारियों को ईपीएफ और ईएसआई का भी लाभ नियुक्ति के साथ देने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी.
वहीं सफाई कर्मचारियों ने नगर परिषद चेयरपर्सन और हरियाणा सरकार को धन्यवाद करते हुए कहा कि वे अपना काम पूरी निष्ठा से करेंगे.