हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

भारत बंद की वजह से हरियाणा रोडवेज का हुआ लाखों रूपयों का नुकसान - सोनीपत भारत बंद नुकसान

भारत बंद की वजह से हरियाणा रोडवेज को लाखों रूपयों का नुकसान झेला पड़ा है. बात सिर्फ गोहाना डिपो की करें तो यहां 5 लाख रूपये का नुकसान झेलना पड़ा है.

gohana bus depo loss five lakh rupees due to Bharat Bandh
भारत बंद की वजह से गोहाना डिपो को हुआ पांच लाख रूपयों का नुकसान

By

Published : Mar 26, 2021, 7:31 PM IST

सोनीपत: किसानों द्वारा किए गए भारत बंद की वजह से हरियाणा रोडवेज पर काफी बुरा असर पड़ा है. सुबह 6 बजे से शाम के 6 बजे तक रोडवेज की बसें स्टैंड पर ही खड़ी रही. इस दौरान गोहाना डिपो में रोहतक, पानीपत, चंडीगढ़, जींद, जुलाना और सोनीपत के जाने वाली बसों को शाम तक वहीं रोकना पड़ा.

ये भी पढ़ें:प्रदेशभर में दिखा भारत बंद का असर, ट्रेन और बसों के पहियों पर लगा रहा ब्रेक तो कहीं किसानों और ग्रामीणों में हुई झड़प

गोहाना सब डिपो इंजार्ज अनिल ने बताया कि हरियाणा रोडवेज की 44 बस और 20 बसें किलोमीटर स्कीम की गोहाना सब डिपो में है. आज सुबह ही चंडीगढ़, सोनीपत और अन्य रूटों के लिए रवाना की थी लेकिन किसानों द्वारा भारत बंद का आह्वान किया गया है तो अंबाला में हमारी बस जाने नहीं दी और अन्य रूटों से भी बस वापस आ गई.

भारत बंद की वजह से गोहाना डिपो को हुआ पांच लाख रूपयों का नुकसान

उन्होंने कहा कि सभी बसों को शाम के 6:00 बजे के बाद चलाया गया लेकिन 24 घंटे के अंदर हरियाणा रोडवेज की बसें बंद होने के कारण गोहाना सब डिपो में 5 लाख का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें:हाईवे पर धरना दे रहे किसानों ने जाम में फंसे लोगों के लिए किया खाने-पीने का इंतजाम

आपको बता दें कि जब कभी भी भारत बंद और सड़के जाम का ऐलान किया जाता है सबसे ज्यादा नुकसान हरियाणा रोडवेज को उठाना पड़ता है पिछली बार भी सड़कें जाम होने के कारण लाखों रुपए का नुकसान हरियाणा रोडवेज को हो चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details