सोनीपत: गोहाना बीजेपी मंडल अध्यक्ष बलराम कौशिक का पूरा परिवार एक हादसे में बिखर गया. नील गाय को बचाने की वजह से बलराम कौशिक की कार सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई. हादसे में उनकी पत्नी उर्मिला कौशिक की मौके पर ही मौत हो गई.
गोहाना में सड़क हादसा, इस बीजेपी नेता का परिवार हुआ हादसे का शिकार - haryana news
गोहाना बीजेपी के मंडल अध्यक्ष बलराम कौशिक अपने पूरे परिवार के साथ हरिद्वार से स्नान कर लौट रहे थे. इस दौरान नील गाय के रास्ते में आने से बलराम गाड़ी का नियंत्रण खो बैठे.
BJP गोहाना मंडल अध्यक्ष का परिवार हादसे का शिकार, पत्नी की मौत
हरिद्वार से गंगा स्नान कर लौट रहा था पूरा परिवार
हादसा देर रात जोली गांव के पास हुआ. बलराम कौशिक का पूरा परिवार हरिद्वार से गंगा स्नान कर लौट रहा था. बलराम कौशिक का बेटा सार्थक दिल्ली जाने के लिए रास्ते में ही उतर गया. जिसके बाद बलराम, उनकी पत्नी उर्मिला और बेटी अदिति तीनों अपने घर की ओर रवाना हो गए. इस दौरान नील गाय के बीच में आ जाने से बलराम कौशिक कार से नियंत्रण खो बैठे और कार सड़क किनारे लगे पेड़ से जा टकराई.