सोनीपत: गोहाना के बड़ौता गांव में बीती 2 जुलाई को एक लड़के की हत्या कर शव को फ्लाईओवर के नीचे फेंक दिया गया था. वहीं अब इस मामले में मृतक लड़के की मां ने एक युवती और दो युवकों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने मृतक की मां की शिकायत पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
गोहाना एएसपी उदय सिंह मीणा ने बताया कि बड़ौता गांव निवासी अजय बीती 2 जुलाई को रात के समय घूमने के लिए निकला था. बाद में उसका शव गांव के फ्लाईओवर के पास मिला था. जिसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर धारा 174 के तहत कार्रवाई की थी. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था.
बड़ौता गांव हत्या मामले में मृतक के परिजनों ने लगाए हत्या के आरोप गोहाना एएसपी उदय सिंह मीणा ने बताया कि अब मृतक की मां ने एक युवती और दो युवकों पर हत्या करने का शक जताया है. मृतक की मां का कहना है कि घटना से एक दिन पहले उसका बेटा अजय अपनी मौसेरी बहन रजनी के साथ गांव में ही घूमने गया था.
ये भी पढ़ें:बरोदा उपचुनाव नहीं लड़ेंगे दिग्विजय चौटाला, बोले- मैं कैंडिडेट नहीं
इस दौरान अजय ने गांव के दो युवक और एक लड़की को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था. इस दौरान उन तीनों ने अजय और उसकी मौसेरी बहन को धमकी दी थी कि अगर उन्होंने किसी को कुछ बताया तो वो उन्हें जान से मार देंगे. पुलिस अधिकारी ने बताया कि फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.