गोहाना:गोहाना नागरिक अस्पताल में आशा वर्करों ने जिला अस्पताल में एसएमओ को हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन दिया है. आशा वर्करों का की मांग है कि उन्हें कोविड-19 वायरस ड्यूटी के दौरान उन्हें सेफ्टी किट मुहैया कराई जाए. आशा वर्कर्स ने मानदेय में बढ़ोत्तरी की भी मांग की है.
शुक्रवार को जिले के आशा वर्कर गोहाना के नागरिक अस्पताल में इकट्ठा हुए और कर्मचारी यूनियन के नेताओं के साथ मिलकर बैठक की. बैठक के बाद गोहाना नागरिक अस्पताल के सीएमओ को हरियाणा सरकार के नाम ज्ञापन दिया.
हरियाणा सर्व कर्मचारी यूनियन के नेता सुरेश का कहना है कि आशा वर्कर कोविड-19 वायरस में बढ़ चढ़कर काम कर रही हैं, लेकिन सेफ्टी के लिए इनको किट मुहैया नहीं कराई गई. उन्होंने कहा कि ड्यूटी में खतरा ज्यादा होने के जो वेतन मिलना चाहिए, लेकिन वेतन ही नहीं मिल रहा.
घर-घर सर्वे कर रहीं आशा वर्कर्स
बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा आशा वर्कर्स के जरिए फर्स्ट राउंड में एक लाख की आबादी का घर-घर जाकर सर्वे किया जा चुका है. वहीं, आशा कार्यकर्ताओं ने दूसरे राउंड में अब तक करीब साढे आठ लाख लोगों की स्क्रीनिंग की है. आशा वर्कर्स ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन्हें किट, ग्लव्स मुहैया करवाए गए हैं. जिन्हें डालकर वे कंटेनमेंट और बफर जोन एरिया में जाती हैं और लोगों के घर जाकर सर्वे करती हैं.