सोनीपत/गोहानाः कोरोना वायरस महामारी के दौरान गोहाना में आर्य नगर के गरीब लोगों तक अभी भी राशन नहीं पहुंचा है. उनका आरोप है कि कई बार सर्वे करने के बाद भी अधिकारियों का हमारी तरफ कोई ध्यान नहीं है. यहां पर सरकार की तरफ से राशन मुहैया नहीं कराया गया. जिसके कारण उनके खाने की दिक्कत हो रही है.
आर्य नगर के लोगों का कहना है कि हम लोग हर रोज मजदूरी से कमाकर खाने वाले लोग हैं, लेकिन अब हमारे घर में खाने के लिए कुछ नहीं बचा. इसीलिए हम भूख से मर रहे हैं. उनका कहना है कि हमारे पास जो राशन कार्ड है उस पर अभी तक राशन नहीं मिला है. ग्रामीणों की शिकायत पर ईटीवी भारत की टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जमीनी हकीकत का जायजा लिया.
सर्वे के बाद भी नहीं मिला राशन
आर्य नगर निवासी पूजा ने कहा कि लॉकडाउन के कारण हमारा काम बिल्कुल बंद हो चुका है और हमारे जो राशन कार्ड हैं उन पर राशन नहीं मिलता. पूजा ने कहा कि नौकरी वालों की तो सैलरी आ जाएगी लेकिन हम भूखे मरने की कगार पर आ गए हैं. इससे अच्छा तो हमारे लिए शहर खोल देना चाहिए ताकि हम मजदूरी करके पैसे कमा सकें.