सोनीपत: गोहाना के सिरसाढ़ गांव में ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जे को छुड़वाने को लेकर प्रशासन अब बड़ी कार्रवाई करने जा रहा है. गोहाना प्रशासन ये कार्रवाई हाईकोर्ट के आदेशों के अनुसार करेगा. गोहाना एसडीएम आशीष वशिष्ठ ने बताया कि कृषि जमीन पर अवैध कब्जे को लेकर पैमाइश करवा ली गई है अब कार्रवाई के बाद ही लोगों को वहां से हटाया जाएगा.
बता दें कि गोहाना के सिरसाढ़ गांव में करीब 400 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा था. अवैध कब्जे को लेकर पिछले साल भी प्रशासन ने ग्रामीणों पर बड़ी करवाई करते हुए कृषि जमीन छुड़वाई थी. एसडीएम ने बताया कि इस कार्रवाई के लिए ड्यूटी मजिस्टेट नियुक्त किया जाएगा.
उन्होंने बताया गोहाना के सिरसाढ़ गांव में 397 एकड़ भूमि पर ग्रामीणों द्वारा अवैध कब्जे कर रखे थे. इसकी लेकर मामला 1998 से कोर्ट में चल रहा था. पिछले साल 2019 में इस मामले में हाईकोर्ट का फैसला ग्रामीणों के खिलाफ आया. हाईकोर्ट के फैसला आने के बाद गोहाना प्रशासन ने ग्रामीणों को 397 एकड़ भूमि पर किए कब्जे को जल्द छोड़ने के आदेश थे.