हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोरोना वायरस: बिन मास्क घूमने वालों के गोहाना प्रशासन ने काटे चालान - पुलिस चालान कोरोना नियम उल्लंघन

गोहाना पुलिस ने जगह-जगह पर नाके लगाकर बाइक चालकों के माक्स नहीं होने पर उनका जुर्माना किया. शहर में करीब 13 जगहों पर अलग-अलग नाके लगाए गए हैं.

gohana administration start campaign against corona rules violators
बिन मास्क घुमने वालों के गोहाना प्रशासन ने काटे चालान

By

Published : Nov 17, 2020, 3:47 PM IST

Updated : Nov 17, 2020, 5:50 PM IST

गोहाना: कोविड-19 वायरस दोबारा से सक्रिय होने के बाद प्रशासन भी अब सख्त हो चुका है. दोबारा से शहर में जो बगैर माक्स के दिखता है तो उसके चालान किए जा रहे हैं. गोहाना पुलिस मंगलवार को जगह-जगह पर नाके लगाकर बाइक चालकों के माक्स नहीं होने पर उनका जुर्माना किया. शहर में करीब 13 जगहों पर अलग-अलग नाके लगाए गए हैं.

गोहाना सिटी थाना प्रभारी महिपाल सिंह ने बताया कि दीपावली जाने के बाद दोबारा कोविड-19 वायरस बढ़ने लगा है. पहले लोगों को समझाया जा रहा है अगर फिर भी आम जनता नहीं मानती तो उनके ऊपर जुर्माना किया जाता है.

बिन मास्क घुमने वालों के गोहाना प्रशासन ने काटे चालान, देखिए वीडियो

हर रोज 15 से 20 लोगों के माक्स चालान किए जा रहे हैं. शहर के दुकानदारों से भी अपील की गई है कि आप लोग दुकान पर ज्यादा भीड़ इकट्ठा ना होने दें और माक्स लगाकर ही ग्राहकों को सम्मान दें. अगर फिर भी कोई नियमों की धज्जियां उड़ाता मिला तो उसके खिलाफ जुर्माना किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:8 महीने बाद दोबारा खुले हरियाणा के कॉलेज, फतेहाबाद में ऑड-ईवन फॉर्मूला लागू

Last Updated : Nov 17, 2020, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details