सोनीपत:गोहाना-पानीपत नेशनल हाइवे पर दो सप्ताह बाद पीला पंजा पहुंचा. इससे पहले भाजपा नेता के यहां पर पीला पंजा चला था, जिसको लेकर भाजपा नेता ने मुख्यमंत्री को गोहाना क्रोसिंग के दौरान जिला टाउन प्लानर की शिकायत भी की थी.
दुकानों को तोड़ने के लिए पहुंचा जिला प्रशासन
बुधवार सुबह से ही गोहाना पानीपत नेशनल हाइवे पर अवैध तरीके से बने ऑटो मार्केट पर प्रशासन अपने दलबल के साथ पहुंचा. इससे पहले वहां के दुकानदारों को खाली करने के नोटिस चिपकाए गए थे. दोनों पक्षों में हुई बातचीत में 1 महीने का खाली करने का समय मांगा गया है.
'दुकानें खाली करो नहीं तो तोड़नी होंगी'
वहीं प्रशासन ने कड़े शब्दों में कहां कि अगर एक महीने के अंदर खाली या फिर एनओसी नहीं ली जाती है, तो मजबूरन प्रशासन को दुकानें तोड़नी होंगी. गोहाना एसडीएम आशिष वशिष्ठ और डीटीपीओ अधिकारी ने बताया गया की गोहाना पानीपत नेशनल हाइवे पर अवैध तरीके के दुकानें बनाई हुई हैं जो कि लगातार बढ़ती जा रही है.