सोनीपतःजेएनयू में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों पर हुए हमले का विरोध पूरे देश में दिखाई दे रहा है. ABVP के छात्र सड़कों पर उतरकर रोष प्रदर्शन कर रहे हैं. ऐसे में गोहाना में भी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्रों ने वामपंथी दलों का पुतला फूंककर विरोध प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों की मांग है कि पुलिस आरोपियों पर उचित कार्रवाई करे, नहीं तो गोहाना से छात्र जाकर आर-पार की लड़ाई के लिए तैयार हैं.
गोहाना अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने कहा कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में वामपंथी छात्र संगठनों से जुड़े गुंडों ने लाठी-डंडों और पत्थरों से छात्रों पर हमला किया. जिसमें अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कई कार्यकर्ता गंभीर रूप से चोटिल हुए है और जेएनयू एसयू चुनाव में एबीवीपी के प्रत्याशी रहे और एबीवीपी जेएनयू के वर्तमान में सचिव मनीष जांगिड़ का हाथ वामपंथियों के हमले में टूट गया है.
ABVP ने फूंका वामपंथी नेताओं का पुतला JNU में 3 दिनों से भय का माहौल
कार्यकर्ताओं का कहना है कि पिछले 3 दिनों में जेएनयू में वामपंथी लगातार गतिरोध बनाए हुए थे और वामपंथी गुंडों ने जेएनयू में रेजिस्ट्रेशन कर रहे आम छात्रों को बुरी तरह से पीटा. यही नहीं उन गुंडों ने छात्रों के हाथों से रेजिस्ट्रेशन फॉर्म लेकर फाड़ भी दिया. जेएनयू में वामपंथी गुंडों ने वर्तमान में पढ़ाई लिखाई का माहौल पूरी तरह से खराब कर दिया है और पूरा माहौल लेफ्ट की हिंसा की वजह से भयग्रस्त हो गया है.
ये भी पढ़ेंःकैथल में नहीं दिखा राष्ट्रव्यापी हड़ताल का असर, दो फाड़ नजर आए कर्मचारी
जेएनयू की घटना निदंनीय
ABVP हरियाणा के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रवीण लड़वाल ने कहा कि जेएनयू में पढ़ रहे ABVP के कार्यकर्ता पर जिस तरह से जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में हमला हुआ, वो बहुत ही निंदनीय है. शिक्षा के परिसर में ऐसे लोगों के लिए कोई स्थान नहीं है. उन्होंने कहा है कि प्रशासन जल्द से जल्द इन गुंडों पर कार्रवाई कर उन्हें यूनिवर्सिटी से बाहर करे. कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो गोहाना से छात्र जाएंगे और जेएनयू में आर-पार की वामपंथी दलों से लड़ाई लड़ेंगे.