हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में 30 लाख की टैक्स चोरी, 10 कंपनियों पर FIR दर्ज - गोहाना टैक्स चोरी मामला

गोहाना में 8 से 10 कंपनियों पर टैक्स चोरी का मामला दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि इन कंपनियों पर करीब 30 लाख रुपये का टैक्स बकाया है.

Gohana 10 companies accused of tax evasion
गोहाना में 30 लाख की टैक्स चोरी, 10 कंपनियों पर एफआईआर दर्ज

By

Published : Nov 21, 2020, 10:25 AM IST

सोनीपत: गोहाना में टैक्स चोरी करने के मामले में 8 से 10 कंपनियों पर एफआईआर दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी के मामले डीटीओ गोहाना में जांच करने के लिए गए थे. लेकिन गोहाना पहुंचने पर देखा कि जिस जगह पर कंपनियां दिखाई गई हैं वो एड्रेस गलत हैं. कंपनियों के नाम पर केवल पैसों का लेन देन चल रहा है. जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस में दी गई.

गोहाना सिटी थाना प्रभारी महिपाल ने बताया कि गोहाना डीटीओ अधिकारी ने टैक्स चोरी मामले में शिकायत दी है. उनकी शिकायत में 8 से 10 कंपनियां का नाम शामिल हैं. ये कंपनियां एड्रेस गलत दिखा कर पैसों का लेनदेन इधर-उधर कर रहे हैं.

गोहाना में 30 लाख की टैक्स चोरी, 10 कंपनियों पर एफआईआर दर्ज

उन्होंने बताया कि 8 से 10 कंपनियों पर 420 और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन कंपनियों पर 28 से 30 लाख रुपये का टैक्स बकाया है.

ये भी पढ़ें:हरियाणा में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण 30 नवंबर तक सभी स्कूल बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details