सोनीपत: गोहाना में टैक्स चोरी करने के मामले में 8 से 10 कंपनियों पर एफआईआर दर्ज की गई है. बताया जा रहा है कि टैक्स चोरी के मामले डीटीओ गोहाना में जांच करने के लिए गए थे. लेकिन गोहाना पहुंचने पर देखा कि जिस जगह पर कंपनियां दिखाई गई हैं वो एड्रेस गलत हैं. कंपनियों के नाम पर केवल पैसों का लेन देन चल रहा है. जिसके बाद उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस में दी गई.
गोहाना सिटी थाना प्रभारी महिपाल ने बताया कि गोहाना डीटीओ अधिकारी ने टैक्स चोरी मामले में शिकायत दी है. उनकी शिकायत में 8 से 10 कंपनियां का नाम शामिल हैं. ये कंपनियां एड्रेस गलत दिखा कर पैसों का लेनदेन इधर-उधर कर रहे हैं.