सोनीपत: कोरोना जैसी महामारी के दौर में जिंदगी एक जंग बन चुकी है. कोरोना के खौफ में हर किसी को अपनी और अपनों की फिक्र है, लेकिन दुनिया में कुछ ऐसे लोग भी हैं जिनका कोई अपना नहीं. उन्हीं में से एक हैं अनाथालयों में रहने वाले बच्चे. खासकर जहां लड़कियां रह रही हों.
हाल ही में हैदराबाद के एक अनाथालय की बच्ची से रेप की घटना ने एक बार फिर अनाथालयों की सुरक्षा पर एक बार फिर सवालिया निशान लगा दिया. इसी के मद्देनजर ईटीवी भारत ने हरियाणा में भी अनाथालयों की सुरक्षा का जायजा लिया. सबसे पहले हमारी टीम पहुंची सोनीपत के सरकारी अनाथालय बाल ग्राम में.
इस बालग्राम की स्थापना पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल ने साल 1982 में की थी. सोनीपत जिले के इस एकमात्र बालग्राम में मौजूदा वक्त में करीब 60 लड़कियां रहती हैं. इन बच्चियों की देखरेख के लिए कर्मचारी मौजूद हैं. सुरक्षा के लिहाज से बालग्राम के गेट पर चौकीदार किए गए हैं. किसी को अंदर जाने के लिए पहले प्रशासन की परमिशन लेनी पड़ती है. साथ ही बच्चियों की सुरक्षा के लिए आठ फीट ऊंची दीवार के ऊपर फेंसिंग लगाई हुई है. अनाथालय में बच्चियों के लिए अलग-अलग हाउस बनाए हुए हैं. अनाथालय के लेखाकर के सुरक्षा दावे को परखने के लिए हमने यहां रह रही लड़कियों से भी बात की.