सोनीपत: हरियाणा में सोनीपत के बहालगढ़ (sonipat Bahalgarh) स्थित एक होटल में युवती की संदिग्ध अवस्था मे मौत की खबर सामने आई है. इस मामले में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया गया है. पुलिस का कहना है कि युवक से पूछताछ की जा रही है. वहीं परिवार के सदस्यों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की रहने वाली एक युवती एक लड़के के साथ बहालगढ़ स्थित होटल (girl death case in sonipat hotel) में आई थी. दोनों ने यहां आने के बाद अपने पहचान पत्र भी दिए. लेकिन जो पहचान पत्र लड़की का दिया गया था वो उसका नहीं था. जिसके बाद वह कमरे में चले गए. कुछ देर बाद युवती की हालत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया. होटल संचालक ने मामले की सूचना बहालगढ़ थाना पुलिस को दी.
वहीं परिवार के सदस्यों का कहना है कि लड़की बागपत में ही एक निजी फैक्ट्री में काम करती थी और वह 8:30 से 5:00 बजे तक नौकरी पर जाती थी लेकिन कल उन्हें पुलिस से सूचना मिली कि उसकी मौत (girl death case in sonipat) हो चुकी है और हमे सूचना मिली कि सोनीपत के सिविल अस्पताल (Sonipat Civil Hospital) में शव रखा है. परिजनों का कहना है कि लड़की एक लड़के के साथ होटल आई थी. वहीं परिवार ने लड़की की हत्या की आशंका जताई है. परिजनों ने पूरे मामले की जांच की मांग की है.