हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में संदिग्ध अवस्था में लड़की की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका - girl death case in sonipat hotel

हरियाणा के सोनीपत बहालगढ़ में स्थित होटल में युवती (girl death case in sonipat) की संदिग्ध अवस्था में मौत का मामला सामने आया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सोनीपत सिविल अस्पताल (Sonipat Civil Hospital) भिजवा है. आगे की कार्रवाई रिपोर्ट के आधार पर की जाएगी.

girl-death-case-in-sonipat-bahalgarh-hotel
girl-death-case-in-sonipat-bahalgarh-hotel

By

Published : Dec 18, 2022, 4:33 PM IST

सोनीपत में संदिग्ध अवस्था में लड़की की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

सोनीपत: हरियाणा में सोनीपत के बहालगढ़ (sonipat Bahalgarh) स्थित एक होटल में युवती की संदिग्ध अवस्था मे मौत की खबर सामने आई है. इस मामले में सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव कब्जे में लेकर सामान्य अस्पताल में भिजवा दिया गया है. पुलिस का कहना है कि युवक से पूछताछ की जा रही है. वहीं परिवार के सदस्यों ने हत्या की आशंका जताई है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की रहने वाली एक युवती एक लड़के के साथ बहालगढ़ स्थित होटल (girl death case in sonipat hotel) में आई थी. दोनों ने यहां आने के बाद अपने पहचान पत्र भी दिए. लेकिन जो पहचान पत्र लड़की का दिया गया था वो उसका नहीं था. जिसके बाद वह कमरे में चले गए. कुछ देर बाद युवती की हालत बिगड़ गई और उसने दम तोड़ दिया. होटल संचालक ने मामले की सूचना बहालगढ़ थाना पुलिस को दी.

सोनीपत बहालगढ़ में स्थित होटल में युवती की मौत का मामला

वहीं परिवार के सदस्यों का कहना है कि लड़की बागपत में ही एक निजी फैक्ट्री में काम करती थी और वह 8:30 से 5:00 बजे तक नौकरी पर जाती थी लेकिन कल उन्हें पुलिस से सूचना मिली कि उसकी मौत (girl death case in sonipat) हो चुकी है और हमे सूचना मिली कि सोनीपत के सिविल अस्पताल (Sonipat Civil Hospital) में शव रखा है. परिजनों का कहना है कि लड़की एक लड़के के साथ होटल आई थी. वहीं परिवार ने लड़की की हत्या की आशंका जताई है. परिजनों ने पूरे मामले की जांच की मांग की है.

ये भी पढ़ें: बल्लभगढ़ में कार चालक ने कुतिया और उसके 4 बच्चों को कुचला, एक की मौके पर मौत

बहालगढ़ थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ऋषिकांत ने बताया यह एक युवक संग होटल में आई थी और लड़की की जो आईडी होटल में दी गई थी वो भी उसकी नहीं है. बहालगढ़ के एक होटल में यह दोनों रुके थे जहां लड़की की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि लड़की के शरीर पर कोई भी चोट के निशान नहीं है. शव का पोस्टर्माटम (Postmortem report open secret) करने के बाद ही मौत का खुलासा हो पाएगा और इसी के आधार पर आगे की कार्रवाई भी की जाएगी

ये भी पढ़ें: धुंध ने मचाया कोहराम, करनाल राष्ट्रीय राजमार्ग पर भीषण सड़क हादसा, 25 से 30 वाहन हुए क्षतिग्रस्त

ABOUT THE AUTHOR

...view details