सोनीपत: जिले के गोहाना में एक निजी कॉलेज की प्रथम वर्ष की छात्रा ने जहरीली दवा निगल ली. जिसके बाद छात्रा को बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान छात्रा की मौत (Girl suicide in Gohana) हो गई. जिसके बाद युवती के पिता ने चार युवक-युवतियों पर मृतका को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.
दरअसल गांव बुटाना निवासी कपूर सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी बेटी निशा (19) गोहाना शहर के एक निजी कॉलेज में बीएससी नर्सिंग में प्रथम वर्ष में पढ़ती थी. गुरुवार को भी वह अन्य दिनों की तरह कॉलेज में गई थी. कॉलेज की तरफ से उन्हें सूचना मिली कि निशा ने जहरीली दवा निगल ली है. इस पर परिजनों ने मौके पर पहुंचकर उसे बीपीएस राजकीय महिला मेडिकल कॉलेज के अस्पताल में दाखिल कराया. जहां उसकी उपचार के बाद मौत हो गई.
ये भी पढ़ें-नूंह में 40 लाख की हेरोइन पकड़ी, दो नशा तस्कर भी गिरफ्तार