हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

30 लाख फिरौती मांगने के बाद पड़ोसी ने की बच्ची की हत्या, टोंकी मनोली गांव में अं​तिम संस्कार - girl child murder in sonipat

गाजियाबाद के नंदग्राम थाना क्षेत्र से (Nandgram Police Station Ghaziabad) अगवा कर बुलंदशहर में की गई 11 वर्षीय बच्ची की हत्या फिरौती की रकम मांगने के बाद की गई थी. पुलिस ने इस मामले में पड़ोसी सहित 3 आरोपियों को ​गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची की मौत की जानकारी मिलने के बाद से गांव टोंकी मनोली (Tonki Manoli village in Sonipat) में मातम का माहौल है.

Sonipat Crime News Neighbor kills girl child after demanding ransom in Tonki Manoli village in Sonipat
सोनीपत क्राइम न्यूज: 30 लाख फिरौती मांगने के बाद पड़ोसी ने की बच्ची की हत्या, टोंकी मनोली गांव में मातम के बीच हुआ अं​तिम संस्कार

By

Published : Nov 24, 2022, 5:07 PM IST

सोनीपत: जिले के टोंकी मनोली गांव से 11 वर्षीय खुशी का अपहरण 30 लाख की फिरौती के लिए किया था. मृतका के पड़ोसी ने अपने साथियों की मदद से वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने फिरौती मांगने के बाद (Neighbor kills girl child after demanding ransom) मासूम बच्ची की गला घोंटकर हत्या कर दी थी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को इस मामले में ​​गिरफ्तार कर लिया है. पोस्टमार्टम के बाद गुरुवार को बच्ची के गांव टोंकी मनोली में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

जानकारी के अनुसार सोनीपत के गांव टोंकी मनोली (Tonki Manoli village in Sonipat) के रहने वाले मोनू की शादी गाजियाबाद के नंदग्राम निवासी ममता के साथ 2009 में हुई थी. इनके दो बच्चे खुशी व विवेक हैं. एक सड़क हादसे में मोनू की मौत हो गई. इसके बाद ममता की शादी उसके देवर सोनू के साथ कर दी गई. ममता की बेटी खुशी नंदग्राम में अपने ननिहाल नानी के पास रहने लगी. 11 साल की खुशी तीसरी कक्षा में पढ़ रही थी.

पढ़ें:जहरीली शराब से नहीं, बल्कि केमिकल पीने से हुई थी चार लोगों की मौत- उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला

आरोपियों ने रविवार सुबह खुशी का नंदग्राम से अपहरण कर लिया. उसी दिन शाम को आरोपियों ने टोंकी गांव में रह रहे सोनू को फोन कर 30 लाख रुपये की फिरौती मांगी. जिसके बाद बच्ची का शव बुलंदशहर के सराय छबीला क्षेत्र में पड़ा मिला. इस मामले में पुलिस ने बच्ची के पड़ोसी को गिरफ्तार किया है. उधर, बच्ची के शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद बुधवार को परिजनों को सौंप दिया गया. परिजन शव को टोंकी मनोली गांव ले आए. जहां गमगीन माहौल में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया. बच्ची के मामा सतीश ने बताया कि आरोपियों ने 30 लाख (Kidnapped in Sonipat for ransom of 30 lakhs) के लालच में मासूम की हत्या कर दी.

पढ़ें:सोनीपत में कुत्ते की बेरहमी से पिटाई, डंडे से पीट-पीटकर कुत्ते को किया अधमरा

क्लेम के रुपयों के लिए बच्ची की हत्या: ग्रामीणों ने बताया कि बच्ची के पिता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई थी. पीड़ित परिवार को इसके क्लेम के रुपए मिलने थे. जिसकी जानकारी आरोपी को भी थी. इसी कारण आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसका अपहरण कर हत्या कर दी. पुलिस मामले में तीनों आरोपियों (3 arrested in Sonipat murder case) को गिरफ्तार कर चुकी है. परिजनों का आरोप है ​कि आरोपियों ने बुलंदशहर में बच्ची को स्कूटी पर ले जाते समय ही उसका गला दबाकर हत्या कर दी थी. बच्ची की मां ममता ने कहा कि उनकी खुशी सदा के लिए उनसे छीन गई है. पड़ोसी ही उसकी खुशी छीन लेगा ऐसा उसने कभी सोचा नहीं था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details