हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: गीता जयंती समारोह दूसरा दिन, विधायक मोहनलाल बड़ोली ने दिया गीता का ज्ञान - haryana news

सोनीपत में आज जिला स्तरीय गीता महोत्सव का दूसरा दिन भी लोगों की काफी भीड़ देखने को मिली. कल रविवार को इस महोत्सव का अंतिम दिन होगा. आज राई से विधायक मोहनलाल बड़ोली ने मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत की और लोगों को गीता का महत्व बताया.

geeta mahotsav celebration in sonipat
geeta mahotsav celebration in sonipat

By

Published : Dec 7, 2019, 11:19 PM IST

सोनीपत: जिले में गीता जयंती बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है. आज जिला स्तरीय गीता महोत्सव का दूसरे दिन भी लोगों का काफी उत्साह देखने को मिला. इस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि राई विधानसभा से विधायक मोहनलाल बड़ोली ने शिरकत की. मुख्य अतिथि ने आयोजित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया.

गीता जयंती समारोह दूसरा दिन, देखें वीडियो

जिला स्तरीय गीता जयंती का आयोजन

इस दौरान जिला प्रशासन द्वारा मोहनलाल बडोली का समृति चिन्ह देकर और शाल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया. अपने संबोधन में मोहनलाल बॉर्डर लिए कहा कि सामाजिक विकास के लिए गीता के ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाना जरुरी है. मोहनलाल बड़ौली ने कहा कि सामाजिक विकास व संस्कारों के लिए हमें गीता के ज्ञान को जन-जन तक पहुंचाना होगा.

पढ़ाया गीता का पाठ

बच्चों को बताना होगा और इसे सामाजिक चिंतन के साथ आगे बढ़ाना होगा. आपको बता दें कि बडोली शनिवार को हिंदू वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में आयोजित गीता जयंती समारोह के दूसरे दिन वर्तमान समय में गीता की प्रासंगिकता विषय पर आयोजित सेमिनार को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि हमारी संस्कृति को जन-जन तक पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार लगातार कार्यक्रम का आयोजन किया गया. मोहनलाल बडोली ने कहा कि हमें श्रद्धा ज्ञान व कर्म को धारण करना होगा, इसमें कोई शंका नहीं होनी चाहिए.

ये भी जाने- हैदराबाद एनकाउंटर पर दिग्विजय चौटाला का बयान, 'पुलिस के साथ आम जन को भी आना होगा आगे'

उन्होंने कहा कि श्रीमद्भागवत गीता हमारा राष्ट्रीय ग्रंथ है और भारत का गौरव ग्रंथ है. इसे भगवान श्री कृष्ण ने गाया है इसमें 700 से अधिक श्लोक व 18 अध्याय हैं. गीता कहती है कि ज्ञान से जानो कर्म से मानो और भक्ति से बांधों.

रविवार को समारोह का अंतिम दिन

आपको बता दें इस समारोह का समापन रविवार को आयोजित किया जाएगा. सोनीपत के सेक्टर 15 स्थित जागृति धाम से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसे उपायुक्त डॉ अंशज हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. यह शोभायात्रा शहर भर के प्रमुख बाजारों से होती हुई हिंदू स्कूल पहुंचेगी. समापन समारोह पर बतौर मुख्य अतिथि सांसद रमेश कौशिक शिरकत करेंगे. इस दौरान गनौर थे विधायक निर्मल चौधरी भी समारोह की अध्यक्षता करेंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details