सोनीपत/गोहाना:सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद हरियाणा सरकार की ओर से निकाले गए 1983 पीटीआई टीचर्स लगातार बहाली की मांग कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष भी इस मामले पर सरकार को आड़े हाथ ले रहा है. गोहाना पहुंची पूर्व शिक्षा मंत्री और कांग्रेस विधायक गीता भुक्कल ने ना सिर्फ प्रदेश सरकार पर हमला बोला बल्कि अध्यादेश लाकर पीटीआई टीचर्स की बहाली की मांग भी की.
मीडिया से बात करते हुए पूर्व शिक्षा मंत्री गीता भुक्कल ने कहा कि में सरकार से अनुरोध करना चाहती हूं कि पीटीआई टीचर्स को दोबारा से स्पेशल ऑर्डिनेंस लाकर ज्वॉइन कराया जाए, क्योंकि इन पीटीआई टीचर्स ने खेल में अच्छा काम किया है. साथ ही ड्यूटी के दौरान कई टीचर्स की मौत भी हो चुकी है. अब उनकी विधवाओं के लिए उनकी पेंशन का ही सहारा है.
गीता भुक्कल ने कहा कि कोर्ट ने पीटीआई टीचर्स को लॉकडाउन के बाद ही हटाने के लिए कहा था, लेकिन सरकार ने कोर्ट के फैसला के तुरंत ही सभी टीचर्स को बाहर का रास्ता दिखा दिया.