सोनीपत: गोहाना के गांव मुंडलाना में एक मकान में अचानक सिलेंडर फटने से पूरे घर में आग लग गई, जिससे घर में रखा सामान जलकर राख हो गया. लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड में दी. जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
सिलेंडर फटने से घर में लगी आग
इस बारे में किसान जयपाल ने बताया कि उसके बच्चे काम करने के लिए बाहर गए हुए थे, वो घर में अकेला था. तभी उसे अचानक सिलेंडर फटने की आवाज आई. जब तक उसने आग बुझाने की कोशिश की, आग पूरे घर में फैल चुकी थी. किसान ने बताया, उसके घर में जितना भी सामान रखा था, वो सब जलकर राख हो गया.
गोहाना में किसान के घर में सिलेंडर फटने से लगी आग फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
सिलेंडर फटने की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने में जुट गए. जब आग नहीं बुझी, तो इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंची. फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने करीब 30 मिनट की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें:-राहुल गांधी डिप्रेशन के शिकार हैं, अच्छे अस्पताल में अपना इलाज करवाएं- अनिल विज
वहीं मुंडलाना के सरपंच अजीन ने बताया कि सुबह सिलेंडर फटने से किसान के घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. उन्होंने बताया कि जयपाल छोटा किसान है. सरकार को जयपाल की मदद करनी चाहिए. सरकार की ओर से जयपाल के परिवार को मुआवजा दिया जाए, जिससे कि जयपाल के परिवार का गुजारा हो सके.