हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना के डंपिंग स्टेशन पर अभी तक शुरू नहीं हुआ कचरा निस्तारण का काम - गोहाना कचरा निस्तारण काम नहीं हुआ शुरू

ठसका गांव में बने डंपिंग स्टेशन पर अभी तक कचरा निस्तारण का काम शुरू नहीं हुआ है. गर परिषद अधिकारी का कहना है कि कि सीसीटीवी और कांटा लगवाने के बाद ही कचरा निस्तारण का काम शुरू होगा.

gohana dumping station
गोहाना के डंपिंग स्टेशन पर अभी तक शुरू नहीं हुआ कचरा निस्तारण का काम

By

Published : Feb 7, 2021, 6:16 AM IST

सोनीपत: गोहाना के ठसका गांव में बने डंपिंग स्टेशन पर अभी तक कचरा निस्तारण का काम शुरू नहीं हुआ है. करीब एक वर्ष से ये काम रुक-रुक कर चल रहा है और 3 महीने पहले ही एक नई एजेंसी को कूड़ा निस्तारण का टेंडर दिया था, लेकिन अभी तक एजेंसी ने काम शुरू नहीं किया गया है. अभी भी कंपनी की तरफ से कांटा और सीसीटीवी नहीं लगाए हैं. जिसकी वजह से काम रुका हुआ है.

ये भी पढ़ें:सोनीपत: गोहाना के वजीरपुरा गांव में बीजेपी सांसद ने किया जल घर का उद्घाटन

गोहाना नगर परिषद अधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि डंपिंग स्टेशन पर कूड़ा निस्तारण का काम शुरू करने के लिए एजेंसी 3 महीने बाद भी अपनी औपचारिकताएं पूरी नहीं कर पाई है. उन्होंने बताया कि कचरे का वजन करने के लिए कांटा और सीसीटीवी लगवाने थे जो अभी तक नहीं लगे हैं.

गोहाना के डंपिंग स्टेशन पर अभी तक शुरू नहीं हुआ कचरा निस्तारण का काम

ये भी पढ़ें:जब किसानों को पता चलेगा कि उनका यूज हुआ, तो एहसास होगा: रामचंद्र जांगड़ा

नगर परिषद अधिकारी ने कहा कि सीसीटीवी और कांटा लगवाने के बाद ही कचरा निस्तारण का काम शुरू होगा लेकिन अभी तक एजेंसी की तरफ से ना तो सीसीटीवी लगे हैं और ना ही कांटा रखा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details